Home स्पोर्ट्स BCCI का नया एलान, सिर्फ चीफ सेलेक्टर ही अब बिजनेस क्लास में...

BCCI का नया एलान, सिर्फ चीफ सेलेक्टर ही अब बिजनेस क्लास में करेंगे यात्रा…

8
0
SHARE

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक नया एलान करते हुए कहा है कि अब से सिर्फ सीनियर और जूनियर नेशनल टीम के चीफ सेलेक्टर्स ही बिजनेस क्लास में यात्रा करेंगे. ऐसे में अब पैनल के नए चेयरमैन को ही ये सुविधा मिलेगी तो वहीं उनके दूसरे सहयोगी इकोनॉमी क्लास में यात्रा करेंगे.

हालांकि ऐसा सिर्फ तभी होगा जब सफर 7 घंटे से कम रहेगा. विदेश दौरों के लिए ऐसा नियम नहीं है. छोटे फ्लाइट्स और डोमेस्टिक यात्रा के लिए दूसरे सेलेक्टर्स और बीसीसीआई जनरल मैनेजर्स को इकोनॉमी क्लास में जाना होगा.

बता दें कि साल 2013 के पॉलिसी के अनुसार अभी तक सभी को ये सुविधा थी लेकिन अब बीसीसीआई ने इसमें बदलाव कर दिया है.

सीनियर सेलेक्शन कमिटी में जोशी, सरणदीप सिंह, हरविंदर सिंह, देवांग गांधी और जतिन परांज्पे शामिल हैं. वहीं जूनियर सेलेक्शन पैनल में आशिष कपूर और देबाशीष मोहंती, अमित शर्मा, ज्ञानेंद्र पांडे और राकेश पारीख शामिल हैं. महिला सेलेक्शन कमेटी में ये नियुक्तियां अभी भी होनी बाकी है.

बीसीसीआई के पूर्व सेलेक्टर ने कहा कि ये अच्छा नहीं लगता क्योंकि इससे पहले भी ऐसा हुआ था. जहां जब हम इकोनॉमी से बिजनेस क्लास की तरफ जाते थे तो अजीब लगता था जिसे हमने बाद में बदलवा दिया था. ऐसे में अभी भी ऐसा करने का कोई मतलब नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here