Home स्पोर्ट्स ब्रेक मिलने के बाद गांगुली ने कहा याद नहीं आखिर बार कब...

ब्रेक मिलने के बाद गांगुली ने कहा याद नहीं आखिर बार कब फ्री हुआ था…

6
0
SHARE

कोरोना वायरस की वजह से इस समय पूरी दुनिया थमी हुई है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने भी ना सिर्फ सभी घरेलू टूर्नामेंट रद्द कर दिए हैं बल्कि अपने ऑफिस भी बंद कर दिए हैं. बीसीसीआई ने अपने सभी कर्मचारियों को इस वक्त घर से काम करने का आदेश दिया है. इसी बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि उन्हें याद नहीं है कि आखिरी बार वह कब फ्री हुए थे.

ब्रेक के चलते पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को भी बहुत दिनों के बाद एक फ्री दिन मिला. गांगुली ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी पोस्ट जिसमें लिखा, “कोरोनावायरस के डर के बीच, पांच बजे तक लाउंज में बैठने की खुशी. याद नहीं है कि पिछली बार कब फ्री था

बीसीसीआई मंगलवार से अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने का आदेश दिया था. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा कोरोनावायरस को महामारी घोषित करने के बाद बीसीसीआई के मुंबई मुख्यालय से भीड़ को दूर रखने के लिए सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने कोरानावायरस के कारण अपने कार्यालयों को मंगलवार से लेकर शनिवार तक बंद रखने का फैसला किया है.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल के 13वें सीजन के आयोजन के लिए गवर्निंग काउंसिल की बैठक बुलाई थी. हालांकि इस बैठक से पहले ही आईपीएल 13 को 15 अप्रैल तक टाल दिया था. लेकिन सौरव गांगुली ने कहा कि अभी आईपीएल पर कुछ फाइनल फैसला नहीं लिया जा सकता. इसके अलावा बीसीसीआई हर हफ्ते कोरोना वायरस से बन रही स्थितियों पर नज़र बनाए हुए है.

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here