Home खाना- खज़ाना झटपट से बनने वाला ये ‘हनी फ्रूट पंच’….

झटपट से बनने वाला ये ‘हनी फ्रूट पंच’….

9
0
SHARE
गर्मियों में तन और मन को कर देगा तरोताज, झटपट से बनने वाला ये ‘हनी फ्रूट पंच’

सामग्री :

1/2 कप सोडा वॉटर, 1/2 कप सेब का जूस, 1/2 कप मिले-जुले फलों का जूस, 1/4 कप अनार का जूस, 2 टेबलस्पून शहद या स्वादानुसार, 1 टेबलस्पून नींबू का रस, एक चुटकी दालचीनी का पाउडर, कुछ पत्ते पुदीने के बारीक कटे हुए, स्वादानुसार बर्फ के टुकड़े, सजाने के लिए बारीक कटे मिले-जुले फल

विधि :

सोडा वॉटर, सेब का जूस, मिले-जुले फलों का जूस, नींबू का रस और शहद को एक जार में डालकर एक साथ मिलाएं।
दालचीनी पाउडर, पुदीने के पत्ते और बर्फ मिलाएं।
पंच ग्लास में कटे हुए फल और अनार का जूस डालें। उसके ऊपर हनी फ्रूट पंच उड़ेले। ठंडा-ठंडा सर्व करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here