भारत में कोरोनावायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 59 हजार पार कर गया है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59,662 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3320 मामले दर्ज किए गए हैं,
जबकि 95 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कुल 17,847 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं. हालांकि रिकवरी रेट की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में 29.91 फीसदी रिकवरी रेट है. देश में कोरोनावायरस से अबतक 1,981 लोगों की मौत हो चुकी है.
बीते 7 दिनों के कोरोना के रिकवरी रेट की बात करें तो 3 मई को यह 26.59 फीसदी था. 4 मई को 27.45, 5 मई को 28.17, 6 मई को 28.71, 7 मई को 28.83, 8 मई को 29.35 और 9 मई को यह 29.91 फीसदी रहा.
फिलहाल भारत में कोरोना से मृत्युदर 3.3 फीसदी और रिकवरी रेट 28.83 फीसदी है. साथ ही 4.8 फीसदी मरीज ICU में हैं. देश में 1.1 प्रतिशत मरीज वेंटिलेटर्स पर हैं और 3.3 प्रतिशत लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
सरकार की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश मे टेस्टिंग की क्षमता 95,000 रोजाना की है. अभी 327 सरकारी और 118 निजी लैब में कोरोना की जांच हो रही है.कोरोनावायरस से जंग के साथ ही सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार के बीच होड़ भी जारी?
पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को कोरोना से बचाव के चलते ही देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके बाद 14 अप्रैल को पीएम ने एक बार फिर देश की जनता को संबोधित करते हुए 19 दिनों के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने की जानकारी दी
3 मई को यह मियाद खत्म होनी थी लेकिन इससे पहले ही गृह मंत्रालय ने दो हफ्तों के लिए लॉकडाउन को और बढ़ा दिया. अब यह 17 मई तक लागू रहेगा, हालांकि जिन जिलों (ऑरेंज और ग्रीन जोन) में कोरोना के केस नहीं हैं, वहां सरकार ने इसमें थोड़ी ढील भी दी है.