Home धर्म/ज्योतिष जानें कब है वृषभ संक्रांति शनि का राशि परिवर्तन और अपरा एकादशी…

जानें कब है वृषभ संक्रांति शनि का राशि परिवर्तन और अपरा एकादशी…

8
0
SHARE

सप्ताह का आरंभ शनि की उल्टी चाल से हो रहा है. सप्ताह का पहला दिन यानि 11 मई को शनि वक्री हो रहे हैं. वहीं 14 मई सूर्य का राशि परिवर्तन भी होने जा रहा है जिसे वृषभ संक्रांति के नाम से जाना जाता है.

14 मई, वृषभ संक्रांति
यह पर्व 14 मई को है. इस दिन सूर्य मेष राशि से निकल कर वृषभ राशि में प्रवेश करते हैं. जिस कारण इस राशि परिर्वतन को वृषभ संक्रांति कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है.

अपरा एकादशी 18 मई को है. इसे अचला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. सुख समृद्धि के लिए इस दिन की विशेष पूजा का विधान है. एकदशी की तिथि 17 मई से आरंभ होगी.

पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास की शुरूआत हो चुकी है. ज्येष्ठ मास के प्रथम सप्ताह की तिथियों की बात करें तो वे इस प्रकार हैं

दिनांक: दिन मास पक्ष तिथि

11 मई सोमवार ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्थी, पंचमी
12 मई मंगलवार ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी
13 मई बुधवार ज्येष्ठ कृष्ण षष्ठी
14 मई गुरुवार ज्येष्ठ कृष्ण सप्तमी
15 मई शुक्रवार ज्येष्ठ कृष्ण अष्टमी
16 मई शनिवार ज्येष्ठ कृष्ण नवमी
17 मई रविवार ज्येष्ठ कृष्ण दशमी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here