Home Bhopal Special सेल्फी लेने के चक्कर में हलाली डैम में गिरकर बह गई पत्नी…

सेल्फी लेने के चक्कर में हलाली डैम में गिरकर बह गई पत्नी…

8
0
SHARE

भोपाल से हलाली डैम पति के साथ घूमने गई पत्नी की मौत का वजह सेल्फी बन गई, उसे क्या पता था। ये उसकी आखिरी सेल्फी होगी। हलाली डैम के बिलकुल किनारे बैठी कोलार निवासी हिमानी जलने ने अपने मोबाइल फोन से एक क्लिक किया और इस दौरान वह संभल नहीं पाईं, जिससे वह नीचे बहते पानी में गिरीं। ये पूरा घटनाक्रम हिमानी के पति के सामने हुआ, इस दौरान पति बेबस देखता रहा और उसकी पत्नी पानी के तेज बहाव में गुम हो गई।

इसकी सूचना विदिशा के करारिया थाने को लगी तो विदिशा से हलाली डैम पर बचाव दल भेजा गया, 16 घंटे रेस्क्यू चलने के बाद हिमानी शव नदी में मिला। पुलिस जवानों ने महिला के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है झरने में शव 2 किलोमीटर बह कर चला गया था।

जानकारी के मुताबिक, 33 वर्षीय हिमानी मिश्रा अपने परिवार के साथ कोलार भोपाल से विदिशा के हलाली डैम घूमने पहुंची थी। वह अपने पति के साथ कई सेल्फियां ले चुकी थी, हिमानी अपनी आखिरी सेल्फी ले रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया, रफ्तार से बह रहे झरने में 10 फीट ऊपर से गिरी हिमानी उस बह गई।

होम गार्ड कमान्डेंड विदिशा एसडी पिल्लई ने बताया कि भोपाल का एक परिवार हलाली डैम घूमने आया था, महिला का सेल्फी लेते हुए पैर फिसला, जिससे वह झरने में बह गई। घटना कल की है। रात भर रेस्क्यू चला। पर अंधेरा होने के कारण महिला का शव नही मिल पाया था। आज जवानों ने रेस्क्यू कर 16 घंटे बाद महिला का शव बरामद किया है।

हलाली डैम के वेस्ट वीयर पर काफी संख्या में लोग घूमने आते हैं, लेकिन यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। यहां आने वाले लोग वेस्ट वीयर के निचले हिस्से में पहुंच जाते हैं। इन दिनों वेस्ट वीयर से करीब पौने तीन फीट पानी बह रहा है। इस पानी की गति तेज है। वहीं पहाड़ी हिस्सा होने और लगातार पानी बहने से चट्टानों पर काई जम जाती है। इससे पैर फिसलने की वजह से लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। पिछले साल डैम में डूबने से 4 मौतें हुई थी। हालांकि सलामतपुर पुलिस यहां गश्त करती है, लेकिन पुलिसकर्मी दिन में एक बार ही यहां आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here