Home धर्म/ज्योतिष नहीं हो रही शादी या टूट रहा हो रिश्ता, इन उपायों से...

नहीं हो रही शादी या टूट रहा हो रिश्ता, इन उपायों से दूर होगी परेशानी…

5
0
SHARE

कई बार लड़का-लड़की की विवाह की उम्र होने के बाद भी अच्छे रिश्ते नहीं मिलते या अच्छा रिश्ता मिलने के बाद भी शादी में अनेक प्रकार की बाधाएं आ जाती हैं. वास्तु (Vastu) के अनुसार कुंडली में मंगल दोष होने से विवाह संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में उम्र बढ़ती जाती है लेकिन योग्य जीवनसाथी नहीं मिल पाता. वास्तु के मुताबिक कुछ छोटे उपायों से शादी में आने वाली बाधाओं से बचा जा सकता है.

> वास्तु के अनुसार विवाह योग्य लड़के-लड़कियों को दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं सोना चाहिए. दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में सोने से शादी के लिए अच्छे रिश्ते नहीं आते या कोई बाधा आ जाती है.

>वास्तु के मुताबिक विवाह योग्य लड़के-लड़कियों को शादी और रिश्तों से संबंधित परेशानियों से बचने के लिए उत्तर दिशा की ओर पैर करके सोना चाहिए.

> वास्तु शास्त्र के अनुसार, विवाह योग्य लड़के-लड़कियों को काले रंग के कपड़े से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. वास्तु के अनुसार काला रंग निराशा का प्रतीक माना गया है.

> वास्तु के मुताबिक लाल, पीले या हरे रंग के कपड़े पहनना युवाओं के लिए शुभ माना जाता है. संभव हो तो चटकीले रंगों का प्रयोग करना चाहिए.

> कुंडली में मंगल की दशा खराब होने से शादी में परेशानियां आ सकती हैं. इसके लिए घर के कमरे में गुलाबी या आसमानी रंग का पेंट कराना चाहिए.

> विवाह योग्य लड़के-लड़कियों को एक से ज्यादा दरवाजे या खिड़कियों वाले कमरे में सोना चाहिए. जहां कमरे में हवा और रोशनी नहीं आती वहां सोने से बचना चाहिए.

> कन्या का कमरा उत्तर-पश्चिम दिशा यानी वायव्य कोण में होने से विवाह संबंधित अड़चनें नहीं आतीं. साथ ही बृहस्पति देवता की पूजा करने से भी शादी एवं रिश्तों से संबंधित बाधाएं दूर होती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here