Home फिल्म जगत रितेश देशमुख के साथ अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ का जेनेलिया ने खोला...

रितेश देशमुख के साथ अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ का जेनेलिया ने खोला सीक्रेट….

8
0
SHARE

जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख बॉलीवुड की क्यूट जोड़ी में से एक है। दोनों ने 10 साल के रिलेशनशिप के बाद साल 2012 में शादी की थी। अब हाल ही में जेनेलिया ने रितेश के साथ अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ का सीक्रेट बताया है। जेनेलिया ने अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ का क्रेडिट दोनों की सिस्टेमैटिक लाइफस्टाइल को दिया है। जेनेलिया ने यह भी बताया कि एक वक्त ऐसा भी था जब दोनों एक-दूसरे से ओपनली बात नहीं कर पाते थे।

जेनेलिया ने पिंकविला से बात करते हुए कहा, ‘मुझे रितेश की तारीफ करनी होगी क्योंकि वह कभी किसी बात पर बहस नहीं करते। हम लड़ते नहीं है, लड़ते हम तभी हैं जब मुझे लड़ना होता है।’

जेनेलिया ने आगे कहा, ‘शुरू में हम अपनी दिक्कतों पर बात नहीं करते थे, लेकिन फिर हमने बात करनी शुरू की। हम अब बात करते हैं कि क्या दिक्कत है। इसके अलावा हम कोशिश करते हैं कि हमारे बच्चे हमारी जिंदगी में इन्वॉल्व रहें। हम साथ में ट्रैवल करते हैं।’

बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जेनेलिया से सवाल पूछा गया कि लोगों ने आपको स्क्रीन बहुत मिस किया। आपने शादी के बाद मदरहुड को एन्जॉय किया। क्या आप अब एक्टिंग की दुनिया में वापसी के लिए तैयार हैं? पिंकविला से बातचीत में जेनेलिया ने कहा, ‘मैं उम्मीद करती हूं कि मुझे ज्यादा काम मिलेगा। मुझे नहीं पता कि किस तरह के रोल मुझे मिलेंगे या फिर इंडस्ट्री किस तरह से मेरा वेलकम करेगी। ईमानदारी से कहूं तो जब मैं शादी करने वाली थी, तो मेरी तरफ से साफ था कि मैं समय परिवार के साथ बिताना चाहती हूं। इसके पहले मैंने बहुत काम किया था। भले ही लोगों ने मुझे हिंदी सिनेमा में ज्यादा नहीं देखा, लेकिन मैंने साउथ सिनेमा में खूब काम किया है।’

जेनेलिया ने आगे कहा था, ‘मैं अपने परिवार को प्राथमिकता देना चाहती थी और उसके बाद बच्चे। एक के बाद एक मैंने परिवार के साथ समय बिताया, जो कि मैं चाहती थी। जब मैं शादी करने जा रही थी, तब लोग मुझसे कहते थे कि अरे आप शादी कर रही हैं। आपका करियर ओवर हो जाएगा। मैंने सब सुना लेकिन मेरा क्लियर था कि कोई भी बात मुझे शादी करने से नहीं रोक सकती है क्योंकि मैं यह चाहती थी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here