Home स्पोर्ट्स 36 साल की उम्र में अशोक डिंडा ने क्रिकेट को कहा अलविदा….

36 साल की उम्र में अशोक डिंडा ने क्रिकेट को कहा अलविदा….

9
0
SHARE

तेज गेंदबाज अशोक डिंडा भले ही इंटरनैशनल लेवल पर टीम इंडिया की ओर से ज्यादा मैच ना खेल सके हों, लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से लंबे समय तक विरोधी बल्लेबाजों की परेशान किया। 36 साल की उम्र में डिंडा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। डिंडा ने भारत की ओर से 13 वनडे इंटरनैशनल और 9 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। इस दौरान उन्होंने क्रम से 12 और 17 विकेट लिए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो डिंडा के नाम 116 मैचों में 420 विकेट दर्ज हैं। हाल में वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में गोवा टीम के लिए खेलते हुए नजर आए थे।

2019 में बंगाल के बॉलिंग कोच के साथ डिंडा का झगड़ा हो गया था। डिंडा पर आरोप लगा था कि उन्होंने मैदान पर सबके सामने गेंदबाजी कोच को अपशब्द कहे थे। इसके बाद डिंडा ने बंगाल टीम का साथ छोड़ गोवा टीम का दामन थामा। हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उन्हें कुल तीन मैच खेलने का मौका मिला, इस दौरान उन्होंने कुल पांच विकेट लिए, लेकिन महंगे भी साबित हुए।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में डिंडा दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), कोलकाता नाइट राइडर्स, पुणे वॉरियर्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। डिंडा ने अपने करियर में कुल 147 टी20 मैच खेले, इस दौरान उन्होंने कुल 151 विकेट भी झटके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here