Home स्पोर्ट्स भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेला जा रहा है तीसरा...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेला जा रहा है तीसरा वनडे……

39
0
SHARE

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ओपनर डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ने ठोस शुरुआत दिलाई है.यह दोनों ओपनर काफी सूझबूझ से बल्लेबाजी कर रह हैं. इन दोनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 50 के पार पहुंच गया है. इस मैच के लिए आस्ट्रेलिया की अंतिम एकादश में दो बदलाव हुए हैं. हिल्टन कार्टराइट और मैथ्यू वेड के स्थान पर टीम में एरॉन फिंच और पीटर हैंड्सकॉम्ब को शामिल किया गया है, जबकि भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शुरू हो चुका है.  भारत पहले ही सीरीज के में 2-0 से आगे है. भारतीय टीम ने अगर तीसरा वनडे मैच भी जीत लिया तो सारीज भी जीत जाएगी, लेकिन भारतीय टीम के लिए यह इतना आसान नहीं रहने वाला है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पलटवार के लिए जानी जाती है. हालांकि, इस सीरीज में अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता के अनुरुप प्रदर्शन नहीं किया है,

पिच को लेकर क्यूरेटर ने कहा कि यह पिच बल्लेबाजों के बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी, लेकिन समय पर कलाई के स्पिनर इस विकेट पर अपना चमकदार खेल दिखा सकते हैं. भारत अगर आज का मैच जीतता है तो वह सीरीज जीतने के साथ-साथ वनडे में पहले पायदान पर काबिज हो जाएगा. अभी भारत और साउथ अफ्रीकी टीम के 119 अंक है, लेकिन दशमलव गणना के हिसाब से साउथ अफ्रीका की टीम आगे है. मैच जीतते ही भारत के 120 अंक हो जाएंगे और वह नंबर एक की कुर्सी पर बैठ जाएगी, लेकिन इस मैच में भारतीय टीम के हार मिलती है तो उसके 118 अंक हो जाएंगे और वह दूसरे स्थान पर ही रहेगी. आज होने वाले मुकाबले में बारिश की संभावना भी जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आज मैच में बारिश विलेन का रोल अदा कर सकती है. अगर मौसम पर गौर नहीं किया जाए तो परिस्थितयां भारत के अनुकूल बनी हुई हैं, क्योंकि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारतीय टीम ने आज तक ना कोई टॉस गंवाया है और ना ही कोई मैच. भारतीय टीम जब भी विषम परिस्थितयों में घिरी होती है तो यह मैदान उसके लिए संजीवनी का काम करता है. अब देखना है कि भारतीय टीम आज का मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करती है या ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करेगी.

तीसरे वनडे के लिए टीमें इस प्रकार हैं:

भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एरोन फिंच, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकोंब, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, जस्टिन एगर, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोईनिस .

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here