Home स्पोर्ट्स INDvAUS: ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से जीता मैच, वॉर्नर रहे मैन ऑफ...

INDvAUS: ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से जीता मैच, वॉर्नर रहे मैन ऑफ द मैच….

53
0
SHARE

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इस दौरान टीम ने भारत को जीत के लिए 335 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया निश्चित ओवरों में 8 विकेट खोकर 313 रन ही बना पायी और 21 रनों से हार गयी। इस मैच के लिए डेविड वॉर्नर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ओपनिंग करने आए और दोनों बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक लगाया। हालांकि रहाणे 53 रन बनाकर रिचर्डसन की गेंद पर आउट हो गए। वहीं इसके बाद रोहित शर्मा 65 रन बनाकर रन आउट हो गए। इनके बाद कप्तान कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए और रिचर्डसन की गेंद पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हार्दिक पांड्या 41 रन बनाकर जाम्पा की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद जाधव 67 और मनीष 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जाधव के बाद धौनी बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वो भी 13 रन बनाकर आउट हो गए।

इस तरह रही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी :टीम के लिए केन रिचर्डसन ने 10 ओवरों में 58 रन देकर 3 विकेट झटके। नाथन कोल्टर नाइल ने 10 ओवरों में 56 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं पैट कमिंस और एडम जाम्पा ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।

वॉर्नर ने जड़ा शतक :ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ओपनिंग करने आए। यह मैच वॉर्नर के वनडे करियर का 100वां मैच था और इसमें उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली। हालांकि 124 रन बनाकर केदार जाधव की गेंद पर आउट हो गए। इसके ठीक बाद फिंच भी 94 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद का शिकार हुए। कप्तान स्टीव स्मिथ महज 3 रन बनाकर उमेश की गेंद पर आउट हुए। हैंड्सकॉम्ब 43 और स्टोयनिस 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इस तरह रही टीम इंडिया की बॉलिंग :टीम के लिए उमेश यादव ने 10 ओवरों में 71 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं केदार जाधव ने 7 ओवरों 38 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। मोहम्मद शमी ने 10 ओवरों में 62 रन दिए और 1 मेडन ओवर भी निकाला। अक्षर पटेल ने 10 ओवरों में 66 रन दिए। इनके अलावा यजुवेन्द्र  चहल ने 8 ओवरों में 54 रन और हार्दिक पांड्या ने 5 ओवरों में 32 रन दिए।

ऑस्ट्रेलियाः डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, ट्रैविस हेड, मार्कस स्टॉयनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जेम्स फॉकनर, नाथन कूल्टर नाइल, केन रिचर्ड्सन, एडम जाम्पा।

भारतः अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली, मनीष पांडे, केदार जाधव, एम.एस. धौनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here