Home Bhopal Special मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पिछले सीजन से अधिक तेज ठंड के आसार….

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पिछले सीजन से अधिक तेज ठंड के आसार….

56
0
SHARE
भाेपाल.शहर में इस बार भले ही बारिश सामान्य से 30 सेमी कम हुई हो, लेकिन तेज ठंड कम से कम 48 दिन तक पड़ सकती है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मिल रहे ट्रेंड के मुताबिक नवंबर से फरवरी तक यदि मौसम का पैटर्न सामान्य भी रहा तो इतने दिन तो ठंड पड़ेगी। अभी से हवा का रुख उत्तर, उत्तर पश्चिमी होने लगा है। इसी वजह से रात का तापमान भी गिरने लगा है। अक्टूबर शुरू होने के पहले ही शहर में रात का तापमान सामान्य या उससे कम हो गया था। शनिवार को भी रात में पारा 21 डिग्री तक पहुंच सका। यह सामान्य ही रहा।
शुक्रवार रात पारा 20 डिग्री तक ही जा सका था। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह संकेत है कि विंड पैटर्न इस बार जल्दी सेट होगा। इसका मतलब यह है कि ठंड के लिए जरूरी मानी जाने वाली उत्तरी हवा जल्द आना शुरू हो जाएगी।
मौसम विशेषज्ञ डीपी दुबे का कहना है कि एक महीने में सामान्य तौर पर चार वेस्टर्न डिस्टरबेंस होना चाहिए। सब कुछ सामान्य रहा तो एेसे एक सिस्टम का असर कम से कम तीन दिन तक रहता है। नवंबर से फरवरी तक चार महीने में ऐसे 16 सिस्टम बनेंगे। इस लिहाज से 48 दिन तक तेज ठंड के आसार बनेंगे। इसके लिए जरूरी यह भी है कि ऐसे दो सिस्टम के बीच कम से कम पांच- छह दिन का गेप होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here