विक्रमादित्य ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में विकास के मुद्दे पर जनता के बीच जा रही है। राज्य में बहुत भारी विकास हुआ है और पूरे राज्य में विकास की गंगा बही है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस राज्य में फिर सरकार बनाएगी और वीरभद्र सिंह फिर सीएम बनेंगे। उन्होंने कहा कि अगली सरकार में शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट भी अहम भूमिका निभाएगी और वहां से कांग्रेस उम्मीदवार भारी मतों से जीतेगा। उन्होंने कहा कि वे पिछले काफी समय से शिमला ग्रामीण में सक्रिय हैं और जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।विक्रमादित्य ने कहा कि सीएम वीरभद्र सिंह राज्य ही नहीं राष्ट्र स्तर के नेता हैं और वे जहां से भी चुनाव लड़ेंगे भारी मतों से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि कई हलकों से कार्यकर्ताओं ने उन्हें चुनाव लड़ने का न्यौता दिया है और वे कहीं से भी लड़ सकते हैं।
विक्रमादित्य का कहना था कि कुटलहड़, अर्की, देहरा, चौपाल, नाहन समेत कई हलकों से कई प्रतिनिधिमंडल यहां आकर उनसे मिल चुके हैं। उनका कहना था कि जहां से भी लड़ेंगे ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मंडी में हुई जनसभा से पार्टी ने चुनाव प्रचार का शंखनाद कर दिया है और पार्टी पूरे दमखम के साथ फील्ड में उतर रही है।