मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज प्रदेश सचिवालय से अनेक विकासात्मक परियोजनाओं के ऑनलाइन लोकार्पण व आधारशिलाएं रखीं।
मुख्यमंत्री ने शिमला के नवबहार में सत्यानन्द स्टोक्स मैमोरियल सुपरवाईजर प्रशिक्षण केन्द्र का लोकार्पण किया। उन्होंने ठियोग स्थित नेहरू मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमां का अनावरण किया।
उन्होंने ठियोग के धमान्दरी-पटरोग के लिए 70 लाख रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण किया इससे क्षेत्र की लगभग 2000 की आबादी लाभान्वित होगी।
मुख्यमंत्री ने ठियोग के हलाई-बासा-महावग सड़क, सरीवन-जदेवग सड़क का किया लोकार्पण। मुख्यमंत्री ने ठियोग स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज के जनजातीय लड़कियों के छात्रावास का किया लोकार्पण। उन्होंने नव स्तरोन्नत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कथोग, नव स्तरोन्नत राजकीय उच्च पाठशाला बथलावग, राजकीय उच्च पाठशाला जनोटी तथा नव स्तरोन्नत राजकीय माध्यमिक पाठशाला कण्डा को क्रियाशील करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने ठियोग विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न आधारशिलाएं रखीं जिसमें ठियोग के पराला में एचपीएमसी एप्पल जूस कन्सन्ट्रेट प्लांट, छैला-शलोहा सम्पर्क सड़क को पक्का करने, धरेच-गवेच-सिद्धपुर सड़क को पक्का करने, सरोग से कड़ेओग के लिए सम्पर्क सड़क को पक्का करने, लाफूघाटी से पटिनाल के लिए सम्पर्क सड़क को पक्का करने, सलाड़ से दारजोलीधार के लिए सम्पर्क सड़क को पक्का करने, टियाली मन्दिर से नहोल के लिए सम्पर्क सड़क को पक्का करने तथा नंगलदेवी से नलेहा के लिए सम्पर्क सड़क को पक्का करने के लिए आधारशिलाएं शामिल हैं ।
उन्होंने प्लांट हैल्थ क्लीनिक की आधारशिला भी रखी ।
मुख्यमंत्री ने ठियोग विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च पाठशाला धमांदरी के अतिरिक्त भवन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाड़ाकुफर के अतिरिक्त खण्ड की भी आधारशिलाएं रखीं ।
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल (डा) धनी राम शांडिल भी अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ इस अवसर पर उपस्थित थे।