Home हिमाचल प्रदेश आपके वोट से बूथ अधिकारी हो सकता है सम्मानित…

आपके वोट से बूथ अधिकारी हो सकता है सम्मानित…

31
0
SHARE
जिला निर्वाचन अधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी बीएलओ से अपने मतदान केंद्र पर मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव की तुलना में और बेहतर करने का आह्वान किया गया है। जिस बीएलओ के ( बूथ लेवल अफसर) बूथ में इस बार मतदान प्रतिशत 85 फीसदी से अधिक होगा, उसे 25 जनवरी, 2018 को मतदाता दिवस के अवसर पर पुरस्कार दिया जाएगा।रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि जिला शिमला में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत गो ब्लू और बालतंत्र अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ-साथ नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवियों द्वारा भी नुक्कड़-नाटक और अन्य संचार माध्यमों द्वारा मतदाताओं से मतदान करने का आह्वाहन किया जा रहा है।

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र शिमला, शिमला ग्रामीण और कसुम्पटी के बूथ स्तर अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक करते हुए रोहन चंद ठाकुर ने यह भी कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में हर घर में जाकर फोटो व वोटर स्लिप का वितरण करना सुनिश्चित करें और यदि किसी मतदाता को 48 घण्टे में फोटो वोटर स्लिप प्राप्त न हो तो वह फोन नम्बर 1800 180 8092 पर सम्पर्क कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here