Home फिल्म जगत 10 दिनों में जली ‘ट्यूबलाइट’ और छू लिया 200 करोड़ का आंकड़ा

10 दिनों में जली ‘ट्यूबलाइट’ और छू लिया 200 करोड़ का आंकड़ा

66
0
SHARE

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ ने रिलीज के 10वें दिन 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. बॉक्सऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ट्यूबलाइट’ ने देश में 152 करोड़ और विदेशी मार्केट पर 48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि, सलमान खान की स्टार पावर को देखते हुए यह कमाई 10 नहीं बल्कि 4 दिनों में होनी थी. ‘ट्यूबलाइट’ हाल के कुछ सालों में सलमान खान की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली फिल्म है. इससे पहले 2014 में आई ‘जय हो’ ने 186 करोड़ की कुल कमाई की थी. हालाकिं, ‘जय हो’ ईद के मौके पर नहीं, बल्कि जनवरी के महीने में रिलीज हुई थी. उम्मीद है कि ‘ट्यूबलाइट’ की लाइफटाइम कमाई 210-215 करोड़ रहेगी. यह दुनियाभर में 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली 31वीं भारती फिल्म बन गई है.

ईद के मौक पर रिलीज हुई इस फिल्म ने उम्मीद से काफी कम कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को 21.15 करोड़, शनिवार को 21.17 करोड़, रविवार को 22.45 करोड़ कमाये. ईद के मौके पर यानि सोमवार को फिल्म के खाते में 19.09 करोड़ आए. मंगलवार को फिल्म ने 12 करोड़, बुधवार को 6.50 करोड़ और गुरुवार को 4.50 करोड़ कमाए थे. शुरुआती 7 दिनों में भारतीय मार्केट में फिल्म का कलेक्शन 106.86 रहा था. दूसरे वीकेंड पर 45 करोड़ कमाकर, फिल्म का इंडियन बॉक्सऑफिस पर कलेक्शन 152 करोड़ पहुंच गया है.

फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है. यहां तक की सलमान खान के फैन्स की प्रतिक्रिया भी इस फिल्म को लेकर मिली जुली रही. कुछ दर्शकों ने इस फिल्म को धीमी माना तो किसी ने जज्‍बाती कहानी कहकर नकार दिया. सलमान खान भी इस फिल्म को अपनी पिछली फिल्मों से अलग मानते हैं. हालांकि, सलमान अपनी फिल्‍म को मिले इस मिले-जुले रिस्‍पॉन्‍स से निराश नहीं हैं. उन्‍होंने अपने ब्रांड बीइंग ह्यूमन और पीवीआर के एक इवेंट पर कहा,  ‘मुझे समीक्षकों से और कम नंबर मिलने की उम्मीद थी, फिर भी कुछ समीक्षकों एक या डेढ़ नंबर दे दिए. ‘ट्यूबलाइट’ वैसी फिल्म नहीं है, जहां दोस्तों के साथ जाकर शोर करें या मजे करें. यह एक इमोशनल करने वाली कहानी है.’

कबीर खान के निर्देशन में बनी ‘ट्यूबलाइट’ में सलमान खान के अलावा सोहेल खान, चीनी एक्ट्रेस झूझू, चाइल्ड आर्टिस्ट मार्टिन रे ने अहम किरदार निभाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here