Home ऑटोमोबाइल अब जेएलआर (JLR) ने 10.9 लाख रुपये तक दाम घटाए…..

अब जेएलआर (JLR) ने 10.9 लाख रुपये तक दाम घटाए…..

80
0
SHARE

टाटा मोटर्स की इकाई जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने अपने चुनिंदा मॉडलों के दाम 10.9 लाख रुपये तक घटा दिए हैं. यह कटौती तत्काल प्रभाव से की गई है.

वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) व्यवस्था के तहत नई कर दरों का लाभ उपभोक्ताओं को देने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है. जीएसटी को एक जुलाई से लागू किए जाने की संभावना है.

जेएलआर इंडिया ने बयान में कहा कि जीएसटी में विभिन्न मॉडलों पर राज्य दर राज्य हिसाब से अनुमानत: 12 प्रतिशत की कटौती होगी. कंपनी ने कहा कि इसी के अनुरूप मूल्य कटौती से जुड़े लाभ ग्राहकों को दिए जाएंगे. यह कटौती चुनिंदा मॉडलों पर होगी.

कंपनी ने कहा कि राज्य दर राज्य इस लाभ में अंतर होगा. जगुआर एक्सई सेडान के दामों में दो लाख रुपये से 5.7 लाख रुपये की कटौती होगी, जबकि जगुआर एक्सजे की कीमतों में चार लाख रुपये से 10.9 लाख रुपये की कटौती होगी.

कंपनी ने कहा कि लैंड रोवर मॉडलों डिस्कवरी स्पोर्ट और रेंज रोवर इवोक्यू की कीमतें 3.3 से 7.5 लाख रुपये तक कम हो जाएंगी. फिलहाल इन मॉडलों की दिल्ली शोरूम में कीमत 37.25 लाख रुपये से 1.02 करोड़ रुपये तक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here