Home प्रादेशिक राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार शिमला पहुंची…

राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार शिमला पहुंची…

82
0
SHARE

राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार शिमला पहुंची और समर्थन मांगा। यहां प्रैस कॉन्फ्रेंस में मीरा कुमार ने एक बार फिर अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने की अपील की। मीरा ने कहा कि ये ऐतिहासिक चुनाव दो उम्मीदवारों के बीच नहीं बल्कि दो विचारधाराओं के बीच लड़ा जा रहा है। आने वाली पीढ़ी ये सवाल जरूर पूछेगी कि ऐसी सोच वाली पार्टी को मौका क्यों दिया जिसने गरीबों की आवाज को दबाया है। कांग्रेस हाईकमान ने भरोसा जताकर मुझे राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी चुना है। कांग्रेस पार्टी की सोच सेकुलर है। मीरा ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि हम एक ऐसे देश में रहते हैं जहां विविधता है और जहां पर हर धर्म का सम्मान किया जाता है। लेकिन आज जाति व्यवस्था हावी हो चुकी है और कुछ समुदायों के लोग हाशिए पर धकेल दिए गए हैं।

मीरा के साथ हिमाचल: वीरभद्र
वीरभद्र ने कहा कि हिमाचल प्रदेश चट्टान की तरह मीरा कुमार के साथ है। उन्होंने कहा कि उनसे बेहतर कोई उम्मीदवार नहीं हो सकता। वे स्वतंत्रता सैनानी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनमें राष्ट्रपति बनने की पूरी काबिलियत है। मीरा कुमार में देश प्रेम की भावना को देखते हुए ही उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है। इस प्रैस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस की हिमाचल प्रभारी अंबिका सोना, राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा, सलमान खुर्शीद, आशा कुमारी, प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू, कैबिनेट मंत्री विद्या स्टोक्स और ठाकुर कौल सिंह भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here