Home Uncategorized नोटबंदी से कम हुई घरों की कीमत इन शहरों में दिखा असर…

नोटबंदी से कम हुई घरों की कीमत इन शहरों में दिखा असर…

37
0
SHARE

नोटबंदी के कारण कई शहरों में घरों की कीमतों में 16 फीसदी तक की कमी आई। हालांकि कई शहरों में घरों की कीमत में उछाल भी आया। नेशनल हाउसिंग बैंकद्वारा सोमवार को जारी हाउसिंग प्राइस इंडेक्‍स में यह बात सामने आई है। यह इंडेक्‍स साल 2016 के चौथे क्‍वार्टर (अक्‍टूबर से दिसंबर 2016)  से साल 2017 के पहले क्‍वार्टर ( जनवरी से मार्च 2017) की तुलना करते हुए जारी किया गया है। गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घो‍षणा की गई थी, जिसका सबसे अधिक प्रभाव प्रॉपर्टी मार्केट पर पड़ा था।…

50शहरों पर किया गया सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, हाउसिंग प्राइस इंडेक्‍स देश के 23 राज्‍यों के 50 शहरों पर किया गया, जबकि 47 शहरों में अंडर कंस्‍ट्रक्‍शन प्रॉपर्टी के मार्केट प्राइस का आकलन किया गया। रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी का प्राइस डाटा बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के माध्‍यम से इकट्ठा कि‍या गया, जबकि अंडर कंस्‍ट्रक्‍शन प्रॉपर्टी का प्राइस सर्वे के आधार पर इकट्ठा किया गया।

कहां कम हुई कीमत

19 शहरों में हाउसिंग प्राइस इंडेक्‍स में कमी दर्ज की गई, इनमें से सबसे अधिक रांची में 13 फीसदी, गांधी नगर में 12 फीसदी, सूरत में 8.9 फीसदी, लुधियाना में 7.8 फीसदी और कोलकात्‍ता में 7.2 फीसदी प्राइस में कमी आई। इसी तरह 14 शहरों में अंडर कंस्‍ट्रक्‍शन प्रोजेक्‍ट की कीमतों में कमी रिकॉर्ड इसी तरह 14 शहरों में अंडर कंस्‍ट्रक्‍शन प्रोजेक्‍ट की कीमतों में कमी रिकॉर्ड की गई। इनमें सबसे अधिक पटना में 16.2 फीसदी, नासिक में 6.3 फीसदी, दिल्‍ली में 4.3 फीसदी फीसदी, फरीदाबाद में 3.9 फीसदी और चंडीगढ़ में 3.4 फीसदी प्राइस में कमी रिकॉर्ड हुई।

कहां बढ़ी कीमत…

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2016 के आखिरी क्‍वार्टर के मुकाबले 2017 के पहले क्‍वार्टर में कुछ शहरों में कीमतों में बढ़ोतरी हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, 27 शहरों में घरों की कीमतें बढ़ी, इनमें सबसे अधिक भुवनेश्‍वर में 11.7 फीसदी, विशाखापट्टनम में 10.9 फीसदी, रायपुर में 10 फीसदी, कानपुर में 8.1 फीसदी, गुरुग्राम में 6.7 फीसदी, चंडीगढ़ में 6.2 फीसदी, कोयम्‍बटूर में 4.9 फीसदी, मुंबई में 3.7 फीसदी, वड़ोदरा में 3.7 और चकन में 3.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। अंडर कंस्‍ट्रक्‍शन प्रोजेक्‍ट के मामले में जयपुर में 8.7 फीसदी, चैन्‍नई में 6.5 फीसदी, लखनऊ में 5.7 फीसदी, गुवाहटी में 5.2 फीसदी, हावड़ा में 5 फीसदी, हैदाराबाद में 4.4 फीसदी और बिदाननगर में 4.1 फीसदी कीमतों में उछाल…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here