Home प्रादेशिक हिमाचल में भारी बारिश से भू-स्‍खलन…

हिमाचल में भारी बारिश से भू-स्‍खलन…

101
0
SHARE

शिमला समेत पूरे हिमाचल में पिछले 24 घंटे से जारी भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। कई इलाकों में भारी भू स्‍खलन होने से सड़कें बंद हो गई है। चंबा और मंडी के कई इलाकों में देर रात से जारी भारी बारिश से कई सड़कें ठप हो गई हैं। शिमला में भी बुधवार दोपहर से ही भारी बारिश जारी है।

वहीं, मंडी में एनएच 154 में पठानकोट के पास गुम्मा खाली नाला में मलबा गिरने से सड़क ठप हो गई है। देर रात लगातार सड़क पर मलबा गिरने, भू स्‍खलन होने से रोड बंद हो रहा है। काफी गाड़ियों के फंसे होने की भी सूचना है। वहीं, प्रदेश की मुख्य नदियां भी उफान पर है। सरकार ने अलर्ट भी जारी कर दिया है।

चंबा में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। यहां धरशां सेई कोठी में पठानकोट बस मलबे में फंस गई। इससे बस सवार लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद इसे मलबे से निकाला जा रहा है। जिले में कई सड़कें मूसलाधार बारिश के चलते ठप हो गई हैं।

 

ऊना में भी भारी बारिश के चलते पानी लोगों के घरों में घुस गया है। इसके अलावा कई जगह पर बाढ़ का पानी सड़कों, खेतों में बह रहा है। यहां अगले 24 घंटे के दौरान भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

प्रदेश भर में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। मंगलवार को भी चंबा-सनवाल मार्ग धरशा और चंबा-पांगी मार्ग शुक्रराली नाले के पास बंद हो गया जबकि मंडी-कुल्लू वाया कटौला मार्ग 15 घंटे ठप रहा।

प्रदेश के दस जिलों शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here