Home ऑटोमोबाइल Volvo ने लॉन्‍च की वी90 क्रॉस कंट्री…

Volvo ने लॉन्‍च की वी90 क्रॉस कंट्री…

81
0
SHARE

स्‍वीडन की कार कंपनी वॉल्‍वो ने गुरुवार को ऑल न्‍यू वोल्‍वो वी90 क्रॉस कंट्री भारत में लॉन्‍च कर दि‍या है। कंपनी ने इसकी कीमत 60 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम दि‍ल्‍ली)रखी है। वी90 क्रॉस कंट्री को 5वें जेनरेशन Borg Warner AWD सि‍स्‍टम के साथ पेश कि‍या गया है।  नई वोल्‍वो वी90 सीसी में 7 बॉडी कलर ऑप्‍शन है।

कार का स्‍पेसि‍फि‍केशन  

वॉल्‍वो वी90 क्रॉस कंट्री में 2.0 डीजल इंजन है। मैक्‍सि‍मम पावर 253 बीएचपी टॉर्क 480 एनएम 8 स्पीड ऑटोमैटि‍क

वॉल्‍वो वी90 क्रॉस कंट्री के फीचर्स  

वॉल्‍वो वी90 क्रॉस कंट्री में कई फीचर्स जैसे हि‍ल डि‍सेंट कंट्रोल, इलेक्‍टि‍क पावर कंट्रोल, एयर सस्‍पेंशन के साथ एक्‍टि‍व चैसी और 4 ड्राइविंग मोड है।नई वॉल्‍वो वी90 क्रॉस कंट्री में 4 ड्राइविंग मोड – ईको, कम्‍फर्ट, डायनमि‍क और ऑफ रोड है।

वॉल्‍वो वी90 के डायमेंशन

वॉल्‍वो वी90 क्रॉस कंट्री की लंबाई 4938 mm, चौडाई 2019 mm, ऊंचाई 1542 mm, व्‍हीलबेस 2941 mm mm और ग्राउंड क्‍लीयरेंस 210 mm है।

दूसरे फीचर्स

  • 20 इंच, 10 स्‍पोक अलॉय व्‍हील्‍स
  • एलईडी हैडलैम्‍प और टेललैम्‍प (ऑटोमैटि‍क बेंडिंग के साथ)
  • 19 स्‍पीकर Bowers and Wilkins साउंड सि‍स्‍टम
  • 9.0 इंच टचस्‍क्रीन इंफोसि‍स्‍टम डि‍स्‍प्‍ले
  • 12.0 इंच ड्राइवर डि‍स्‍प्‍ले इलेक्‍ट्रि‍कली एडजस्‍टेबल मसाज फंक्‍शन के साथ…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here