Home हिमाचल प्रदेश मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड में पहुंचीं हिमाचल की श्वेता सिंह…..

मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड में पहुंचीं हिमाचल की श्वेता सिंह…..

78
0
SHARE
पेशे से अध्यापिका श्वेता सिंह ने बताया कि पूरे भारत में हुए ऑडिशन में एनआरआई महिलाओं सहित देशभर की महिलाओं ने हिस्सा लिया। कुल चार राउंड हुए इस प्रतियोगिता में लगभग 1500 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ श्वेता सिंह टॉप 50 में आईं और उत्तर भारत में श्वेता ने टॉप 15 में स्थान बनाया।

 बता दें कि हिमाचल से केवल श्वेता सिंह ही एकमात्र प्रतिभागी हैं जो इस प्रतियोगिता में स्थान बना पाईं हैं। अब श्वेता वियेतनाम में 28 जुलाई से इस प्रतियोगिता में होने वाले अगले मुकाबले के लिए तैयारियों में जुट गईं हैं।
श्वेता कहती हैं कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उन्हें परिवार का बहुत ही सहयोग मिला और अब उन्हें हिमाचल की जनता का सहयोग चाहिए क्योंकि 27 जुलाई से तीन अगस्त तक इस प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन वोटिंग शुरू होगी।
श्वेता ने हिमाचल की जनता से उस दौरान उन्हें मिसेज पॉपुलर टाइटल  के लिए अधिक से अधिक वोट करने की अपील की। इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले अगामी 5 अगस्त को वियेतनाम में होगा।

श्वेता सिंह ने महिलाओं को सन्देश देते हुए कहा कि महिलाओं का जीवन शादी के बाद घर की चार दिवारी में ही सिमट के नहीं रह जाना चाहिए बल्कि उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए जी तोड़ कर मेहनत करनी चाहिए और इसमें उनके परिवार को भी पूरा सहयोग करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here