Home प्रादेशिक 15 साल की गुड़िया के साथ गैंगरेप, गुनाहगारों पर फूटा गुस्सा…

15 साल की गुड़िया के साथ गैंगरेप, गुनाहगारों पर फूटा गुस्सा…

69
0
SHARE

कोटखाई के गांव हलाईला में 15 साल की गुड़िया के साथ 4 जुलाई को गैंगरेप हुआ और फिर हत्या कर दी गई। शुक्रवार को कोटखाई के हलाईला में स्कूल की स्टूडेंट गुड़िया के साथ हुई अमानवीय घटना व हत्या को लेकर पुलिस की जांच से असंतुष्ट लोगों ने ठियोग में पांच घंटे तक नेशनल हाईवे-5 को रोके रखा। गुड़िया के गृह क्षेत्र बलसन की 11 पंचायतों से आए पंचायत प्रतिनिधियों, गुड़िया के परिजनों, रिश्तेदारों व आम लोगों ने जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं, चक्काजाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने ठियोग कोटखाई रोड से सुबह 11 बजे मार्च शुरू किया।

– इस आंदोलन में ठियोग सहित कई इलाकों के हजारों लोग जुड़ते गए। भीड़ ने ठियोग थाने के सामने पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और वहां मौजूद पुलिस अफसरों से हाथापाई की। साथ ही थाने के सामने खड़े वाहनों को भी तोड़ दिया।
– पुलिस अफसर और कर्मचारी थाने की ग्रिल बंद कर अंदर चले गए। लोगों ने एसपी और डीएसपी के वाहनों के शीशे व पुलिस थाने के शीशे भी तोड़ दिए।
– उसके बाद भीड़ गुड़िया को न्याय देने के लिए सीबीआई जांच और एसआईटी में शामिल आईजी और एसपी को सस्पेंड करने की मांग करने लगी।
– माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया, लेकिन वहां मौजूद जन प्रतिनिधि लोगों को शांत करने की कोशिश में लगे रहे।
– युवाओं के हाथों में गुड़िया के फोटो और उसे न्याय देने की मांग वाले पोस्टर थे।
– लोगों का आरोप था कि गुड़िया के साथ जघन्य अपराध करने वालों को पुलिस व प्रदेश सरकार बचा रही है, क्योंकि उनमें से कई युवक हाई प्रोफाइल परिवारों के हैं।
एक आरोपी ने दूसरे से कहा मैंने नहीं तुमने मारा है…
– जब आरोपियों का मेडिकल करवाया जा रहा था, तो वो आपस में ही उलझने लगे और एक ने दूसरे से कहा कि मैंने नहीं तुमने मारा है।
– एक महिला आरोपी को चप्पल से मारने लगी, तब पुलिस के एक जवान ने महिला को ऐसा करने से रोका।
– मुंह पर नकाब लगाए हुए आरोपी रिपन अस्पताल में मेडिकल करवाते हुए डॉक्टरों के सामने ही आपस में उलझ गए।
– मेडिकल के दौरान, पुलिस टीम के सामने ही तीन आरोपी एक-दूसरे को बोलते रहे, तुमने मारा है लड़की को। मैंने कुछ नहीं किया।
– एक आरोपी बोला- मैं बेकसूर हूं, मैंने किसी को नहीं मारा। तभी दूसरा बोला – मैंने अकेले थोड़े ही न कुछ किया।
– तीसरा आरोपी बोला – इस लाल स्वेटर वाले ने ही मारा है। आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू, सुभाष बिष्ट और दीपक कुछ देर तक आपस में बहस करते रहे।
– नेपाली मूल के दो आरोपी सूरज सिंह और लोकजन उर्फ छोटू बिलकुल शांत बैठे थे।
– इस दौरान पुलिस के एक आला अफसर ने इशारा करते हुए कहा- सब चुप रहो। इसके बाद सब शांत हो गए।
ये था पूरा घटना क्रम…
– IG ने बताया कि चार जुलाई को स्कूल से छुट्टी होने के बाद गुड़िया अपनी सहेली के साथ स्कूल से घर के लिए निकली।
– कुछ दूरी पर दूसरी सहेली अन्य रास्ते से अपने घर की ओर निकल गई।
– बच्ची अभी कुछ ही कदम चली थी कि उसे एक पिकअप गाड़ी मिली।
– गाड़ी के चालक राजू ने गुड़िया को गाड़ी में बैठने के लिए कहा। राजू के साथ स्कूल के बच्चे अक्सर बैठते थे।
– गुड़िया को ऐसा कोई आभास नहीं हुआ कि उसके साथ कोई अनहोनी घटना होगी। वो निश्चिंत होकर गाड़ी में बैठ गई।
– जब वह गाड़ी में बैठी उसकी सहेली दूसरे रास्ते से चली गई थी। गाड़ी की अगली सीट पर दो युवक बैठे थे।
– राजू ने उन्हें उतार कर पीछे बैठने को कहा। गुड़िया को फ्रंट में बिठा दिया। राजू बगीचे में स्प्रे मशीन छोड़ने जा रहा था।
– स्प्रे मशीन छोड़ने के बाद पांचों ने अापस में सलाह-मशविरा किया। फिर थोड़ी दूर पर गाड़ी रोकी और गुड़िया को गाड़ी से जबरन घसीट कर सड़क से नीचे जंगल में ले गए।
– यहां पर राजू ने गुड़िया के साथ दुष्कर्म किया। राजू के बाद अन्य चार आरोपियों ने भी बारी-बारी से गुड़िया के साथ दुष्कर्म किया।
– सभी आरोपी नशे में धुत्त थे। इस दौरान जब वे अप्राकृतिक दुष्कर्म कर रहे थे तो नशे में उन्होंने गुड़िया का मुंह दबा दिया।
– मिट्टी में मुंह दबने से उसकी सांस रुक गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here