Home राष्ट्रीय अमरनाथ यात्रा के लिए जा रही बस खाई में गिरी ….

अमरनाथ यात्रा के लिए जा रही बस खाई में गिरी ….

90
0
SHARE

जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रविवार को अमरनाथ यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई. इसमें 11 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. हादसे में 35 लोग घायल भी हुए हैं. हादसा जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय मार्ग पर रामसू और बनिहाल के बीच हुआ. अमरनाथ यात्रियों की बस जम्मू से पहलगाम जा रही थी. दुर्धटना के बाद स्थानीय लोगों और इलाके के पुलिसकर्मियों ने बचाव अभियान चलाया. इसके बाद घटना वाले जगह राहत और बचाव के लिए सेना के जवान भी पहुंच गए.

घायलों को इलाज के लिए एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से जम्मू के मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है. गौरतलब है कि 10 जुलाई को अनंतनाग में आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों की बस पर हमला कर दिया था, जिसमें 7 यात्रियों की मौत मौके पर ही हो गई थी. इसके बाद रविवार को इनमें से एक घायल महिला की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 8 हो गई थी. हमले में शामिल तीनों आतंकियों की पहचान हो चुकी है.  इस हादसे की जांच के लिए सेना और पुलिस ने चौतरफा अभियान चलाया हुआ है. इसी क्रम में शनिवार को पीडीपी विधायक अयाज अहमद मीर के ड्राइवर तौसीफ गिरफ्तार किया गया है. तौसीफ को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक है कि ड्राइवर का हाथ आतंकी हमले में था. तौसीफ पिछले 7 महीने से पीडीपी विधायक अयाज अहमद मीर की कार चला रहा है.

 

v

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here