Home ऑटोमोबाइल नये अवतार में आई Suzuki Access 125…

नये अवतार में आई Suzuki Access 125…

81
0
SHARE

Suzuki ने भारत में अपने पॉपुलर स्कूटर Access 125 को दो नए कलर ऑप्शन में पेश किया है. कंपनी ने इसे दो नए मैट कलर वैरिएंट में पेश किया है. डिस्क ब्रेक वैरिएंट वाली नई Access 125 की कीमत कंपनी ने 59,063 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी है.

कंपनी ने जो दो नए कलर जोड़े हैं वो फिब्रोइन ग्रे और मेटालिक मैट ब्लैक है. Access 125 पहले से ही पर्ल सुजुकी डीप ब्लू नं. 2, कैंडी सोनोमा रेड, पर्ल मिराज व्हाइट , मेटालिक मैट फिब्रोइन ग्रे, मेटालिक सोनिक सिल्वर और ग्लास स्पार्कल ब्लैक शेड्स में मौजूद है. नई Access 125 में कलर के अलावा और कोई अतिरिक्त बदलाव नहीं किए गए हैं.

इसमें BS-IV एमिशन नॉर्म्स वाला 124 cc, फोर स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. जो 8.58bhp का पॉवर और 9.8Nm का पिक टॉर्क जेनेरेट करता है. इसमें ऑटोमैटिक हेडलैम्प ऑन (AHO), अलॉय व्हील्स, क्रोम मिरर्स और ग्रैब रेल्स दिए गए हैं.

भारत के टू-व्हीलर बाजार में Access 125 स्कूटर का मुकाबला Honda Activa 125, Honda Aviator और Mahindra Rodeo RZ से है.

 हाल ही में Suzuki ने Let’s में भी नए कलर जोड़े हैं. इसीलिए अब Let’s तीन नए कलर शेड्स- रॉयल ब्लू/ मैट ब्लैक, ऑरेंज/ मैट ब्लैक और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में उपलब्ध है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here