Home फिल्म जगत IIFA 2017: बेस्ट एक्टर चुने गए शाहिद-आलिया…

IIFA 2017: बेस्ट एक्टर चुने गए शाहिद-आलिया…

31
0
SHARE

18वें आईफा अवॉर्ड्स 2017 का रंगारंग आयोजन न्यूयॉर्क के मेटलाइफ स्टेडियम में हुआ. सलमान खान, आलिया भट्ट,शाहिद कपूर, नेहा धूपिया समेत कई सेलेब्स इस अवॉर्ड नाइट का हिस्सा बने. शाहिद कपूर को फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया. वहीं, आलिया भट्ट ने बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी अपने नाम की है. सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘नीरजा’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुनी गई जबकि, ‘पिंक’ के निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी को बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया.

आईफा विजेताओं की लिस्ट…

बेस्ट फिल्म : नीरजा
बेस्ट एक्टर (मेल): शाहिद कपूर (फिल्म: उड़ता पंजाब)

बेस्ट एक्टर (फीमेल): आलिया भट्ट (फिल्म: उड़ता पंजाब)

 बेस्ट डायरेक्टर : अनिरुद्ध चौधरी (फिल्म : पिंक)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल): अनुपम खेर (फिल्म :एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल): शबाना आजमी (फिल्म :नीरजा)
बेस्ट डेब्यू (मेल): दिलजीत दोसांझ (फिल्म :उड़ता पंजाब)
बेस्ट डेब्यू (फीमेल): दिशा पाटनी (फिल्म :एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल): अमित मिश्रा (फिल्म :ए दिल है मुश्किल)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल): कनिका कपूर (फिल्म : उड़ता पंजाब) और तुलसी कुमार (फिल्म :एयरलिफ्ट)
बेस्ट कॉमिक एक्टर: वरुण धवन (फिल्म :ढिशूम)
बेस्ट नेगेटिव रोल: जिम सरब (फिल्म: नीरजा)
स्टाइल आइकॉन: आलिया भट्ट

आईफा वुमन ऑफ द ईयरतापसी पन्नू

 

आईफा के स्टेज पर कई स्टार्स ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी. कैटरीना कैफ, शाहिद कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, कृति सेनन ने अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस से ऑडियंस को एंटरटेन किया. 

देखें तस्वीरें…

katrina kaifकैटरीना कैफ ने आईफा में डांस परफॉर्मेंस दी.
आईफा के ग्रीन कारपेट पर शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ पहुंचे. सलमान खान, आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी समेत कई सेलेब्स ने ग्लैमरस लुक में आईफा के ग्रीन कारपेट पर एंट्री की. 
shahid kapoor mira rajputआईफा के ग्रीन कारपेट पर शाहिद-मीरा और सलमान खान.
alia bhatt shilpa shettyग्रीन कारपेट पर दिखीं आलिया भट्ट और शिल्पा शेट्टी.

आईफा के मुख्य समारोह को सैफ अली खान और करण जौहर ने होस्ट किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here