Home वीडियो/ जोक्स कुत्ता कैसे शान से कर रहा है घोड़े की सवारी…

कुत्ता कैसे शान से कर रहा है घोड़े की सवारी…

70
0
SHARE

धरती पर कुत्ते इंसानों के पहले दोस्त बने थे, जो अब तक कायम है. यही वजह है कि कुत्ते इंसानों की तरह कई काम करते हैं. आपने कुत्ते को खुद से नहाते, कार चलाते, फुटबॉल खेलते आदि इंसानों वाले काम करते हुए देखा होगा. इस बार एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो किसी को भी अचंभे में डाल सकता है.  कैथरीन रेक्मैन (Kathryn Ryckman) के यूट्यब पेज पर 13 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो में कुत्ता घोड़े की सवारी कर रहा है. कुत्ता किसी मंजे हुए घुड़सवार की तरह लगाम थामकर घोड़े की सवारी करता दिख रहा है. कुत्ते की यह अजीबोगरीब हरकत वाला वीडियो टेक्सास शहर का है. यह कुत्ता 10 साल का है और इसका नाम  बैली (Bailey) है.

वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि घोड़े की सवारी कर रहे कुत्ते का बैलेंस काफी अच्छा है. वह लगाम को अपने मुंह में दबाए हुए दिख रहा है. इससे पहले कैथरीन रेक्मैन ने अपने यूट्यूब पेज पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनका यही कुत्ता घोड़े को टहलाता हुए दिख रहा था. कुत्ता आगे-आगे चल रहा था और घोड़ा उसके पीछे-पीछे. देखकर ऐसा लग रहा था मानो घोड़ा अपने मालिक के साथ कहीं जा रहा हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here