Home प्रादेशिक कोटखाई रेप एंड मर्डर केस : जनता ने राज्य सचिवालय पर किये...

कोटखाई रेप एंड मर्डर केस : जनता ने राज्य सचिवालय पर किये पथराव…

62
0
SHARE

कोटखाई मामले में वीरवार को भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। भारी संख्या में राज्य सचिवालय का घेराव करने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस के साथ भिड़ गए। हालांकि इस दौरान धक्का-मुक्की और पथराव भी हुआ है। गुस्साए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हिमाचल सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। बहरहाल, संजौली की तरफ से आए बीजेपी कार्यकर्ता सचिवालय के गेट को खोलने की कोशिश कर रहे हैं और पुलिस उन्हें रोकने में लगी हुई है। उन्होंने सचिवालय के सारे गेट बंद कर

ठियोग में भारी बारिश के बावजूद प्रदर्शनकारी अड़े 
सचिवालय के स्टाफ में भी दहशत पैदा हो गई है। इसी बीच मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने लोगों से संयम रखने का आह्वान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की है कि इस संवेदनशील समय में शांति बनाए रखें। बीजेपी के इस धरने प्रदर्शन में महिलाएं और कॉलेज के छात्र भी शामिल हैं। उधर, ठियोग में भारी बारिश के बावजूद प्रदर्शनकारी अड़े हुए हैं। इंडो-तिब्बत हाईवे तकरीबन 2 घंटे से बंद पड़ा हुआ है। भाजपा और वामपंथी संगठनों के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं। एंबूलेंस और सेना के वाहनों को रास्ता दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here