Home राष्ट्रीय रामनाथ कोविंद होंगे देश के नए राष्ट्रपति, 25 को लेंगे शपथ…

रामनाथ कोविंद होंगे देश के नए राष्ट्रपति, 25 को लेंगे शपथ…

83
0
SHARE

राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत हुई है. कोविंद को यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार से करीब दोगुने वोट मिले हैं. वैसे तो कोविंद की जीत शुरू से ही पक्की मानी जा रही थी, लेकिन अब ये तय हो गया है कि कोविंद ही देश के अगले राष्ट्रपति होंगे. रामनाथ कोविंद को कुल वोट 10,98903 में से 702044 मिले हैं जबकि मीरा कुमार को 367314 वोट मिले. राष्ट्रपति बनने के लिए कोविंद को 5,52,243 वोट चाहिए थे. .

– रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.

– औपचारिक ऐलान के बाद देश भर में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

– रामनाथ कोविंद को कुल 702044 वोट मिले हैं. जीत के लिए चाहिए 5,52,243 वोट चाहिए थे.

– रामनाथ कोविंद को 522 सांसदों ने वोट दिया, वहीं 225 सांसदों ने मीरा कुमार को वोट दिया. 21 सांसदों के वोट को खारिज कर दिया गया.

गोवा और गुजरात में एनडीए के पक्ष में क्रॉस वोटिंग में हुई.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here