Home प्रादेशिक 72 साल बाद शिमला को पहली महिला ,लड़कियों को देती है ये...

72 साल बाद शिमला को पहली महिला ,लड़कियों को देती है ये खास स्प्रे बनाने की ट्रेनिंग….

56
0
SHARE

72 साल बाद शिमला को पहली महिला SP मिली है जिनका नाम IPS सौम्या सांबशिवन है। बता दें कि पुलिस हिरासत में गुड़िया मर्डर केस के एक आरोपी की हत्या किए जाने के बाद बुधवार देर रात सरकार ने डीडब्ल्यू नेगी को शिमला के एसपी पद से हटा दिया और उनकी जगह सौम्या को लाया गया है। सौम्या स्कूल की लड़कियों को एक ऐसा सुरक्षा स्प्रे बनाने की ट्रेनिंग देती हैं, जिसे एक बार स्प्रे करने पर मनचले आधे घंटे तक उसका खामियाजा भुगतते रहते हैं और असर रहने तक आंख भी नहीं खोल सकते। दबंग ऑफिसर के रूप में पहचाना जाता है…

– सौम्या 2010 बैच की आईपीएस अफसर हैं उन्हें आज दंबग ऑफिसर के रूप में पहचाना जाता है।
– वे मूलत: केरल की रहने वाली हैं और उनके पिता इंजीनियर थे। वे अपने पेरेन्टस की इकलौती बेटी हैं।
– वे बायो सब्जेक्ट से ग्रेजुएट हैं और उसके बाद उन्होंने मार्केटिंग और फायनेंस में M.B.A.किया। साथ ही उन्होंने मल्टीनेशनल बैंक में काम भी किया है।
– वे राइटर बनना चाहती थीं, लेकिन सिविल सेवा का एग्जाम क्लियर करके वे IPS बन गईं।
– स्कूल और कॉलेज जाने वाली बेटियों से छेड़छाड़ की घटनाएं रोकने सौम्या उन्हें खास तरह का स्प्रे बनाने की ट्रेनिंग भी देती हैं।
– मिर्च, रिफाइंड और नेल पेंट की मदद से तैयार यह तरल पदार्थ इतना कारगर होता है और उनपर कमेंट या छेड़ने वाले पर ये काफी असर करता है।
जिले की 53 वीं एसपी हैं सौम्या
– 2017 तक शिमला में पुरुष एसपी ही रहे। डी डब्ल्यू नेगी को छोड़कर शिमला में एसपी रहे सभी अधिकारी आईपीएस रैंक के थे।
– सौम्या शिमला जिले की 53 वीं एसपी हैं। इससे पहले वर्ष 1945 से 2017 तक शिमला में 52 एसपी रहे हैं।
– आईपीएस ऑफिसर सौम्या को शिमला की जिम्मेदारी ऐसे समय में मिली हैं, जब यहां कानून व्यवस्था पुरी तरह से बिगड़ चुकी हैं।
– गुरूवार को कार्यभार संभालने के बाद एसपी ने कुछ ही क्षण ऑफिस में बिताए थे कि सचिवालय के बाहर प्रदर्शन शुरू हो गया और उन्हें वहां के लिए निकलना पड़ा।
IPS सौम्या को लोग कहते हैं लेडी सिंघम
– सौम्या इससे पहले सिरमौर में एसपी थी। सिरमौर से पहले वह शिमला में एएसपी के पद पर रही हैं और उन्होंने शिमला में पुलिस और स्टेट CID में भी सेवाएं दी हैं।
– 2006 में एक प्रोटेस्ट के दौरान सौम्या ने MLA को वहां से हट जाने को कहा तब उसने मना किया और सौम्या ने उसे थप्पड़ जड़कर जेल भेज दिया।
– सिरमौर जिला इसलिए संवेदनशील माना जाता है, क्योंकि यहां की सीमाएं दो अलग-अलग राज्यों से लगती है।
– ड्रग्स, शराब और कथित मानव तस्करी के अक्सर बड़े मामले यहां सामने आते हैं।
– एसपी सौम्या ने कई ऐसी सफलताएं हासिल की, जिसमें न केवल सिरमौर पुलिस ने बल्कि हिमाचल पुलिस ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं।
6 मर्डर मिस्ट्रीज की हैं सॉल्व
– एसपी रहते हुए उन्होंने करीब 6 मर्डर मिस्ट्रीज सॉल्व की थीं, इनमें से 2 ब्लाइंड मर्डर थे।
– एक ऐसे अपराधी को पकड़ा था, जिसने तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया था।
– अपने सौम्य व्यवहार के लिए जाने जाने वाली एसपी सौम्या सांबशिवन की कार्यशैली का पुलिस महकमा भी कायल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here