Home अन्तर्राष्ट्रीय लाहौर में CM ऑफिस के पास सुसाइड ब्लास्ट……

लाहौर में CM ऑफिस के पास सुसाइड ब्लास्ट……

65
0
SHARE

पाकिस्तान में हुए सुसाइड बम ब्लास्ट में 25 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 39 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। लाहौर के डिप्टी कमिश्नर ने पंजाब सरकार की तरफ से इसकी पुष्टि की। धमाका लाहौर की फिरोजपुर रोड पर अफरा करीम आईटी टावर के पास तब हुआ, जब लाहौर टेवलपमेंट अथॉरिटी की एंटी इन्क्रोचमेंट ड्राइव चल रही थी। इसी इलाके में पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज का ऑफिस भी है

– ये ब्लास्ट व्यस्त फिरोजपुर रोड पर हुआ। इसी इलाके में पंजाब के सीएम और नवाज के भाई शहबाज का ऑफिस भी मौजूद है।
– इस घटना में एक मोटरसाइकिल समेत दो गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।
– एसपी इमरान अवन ने 9 लोगों के शव हॉस्पिटल में शिफ्ट किए जाने की पुष्टि की है। इनमें से तीन पुलिसकर्मी हैं।
– अवन के मुताबिक, जिस वक्त ब्लास्ट हुआ, उस वक्त लाहौर डेवलपमेंट अथॉरिटी की अतिक्रमण के खिलाफ ड्राइव चल रही थी।
– इसके ड्राइव में दंगे की स्थिति से निपटने के लिए कई पुलिस अफसरों को भी तैनात किया गया था, जिसमें में 6 ब्लास्ट में जख्मी भी हुए हैं।
– घायलों को रेस्क्यू 1122 टीम के मेंबर्स ने हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। इसके साथ ही अस्पताल में इमरजेंसी लगा दी गई है।
– पुलिस और बाकी सिक्युरिटी फोर्सेज घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रही हैं।
– फॉरेन्सिक टीम ने भी ब्लास्ट की साइट से सबूत इकट्ठे करने शुरू कर दिए हैं, ताकि ये पता लगाया जा सके कि धमाका किस तरह का था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here