Home राष्ट्रीय महाराष्ट्र में गोदावरी में बाढ़, राजस्थान के जोधपुर-बाड़मेर-पाली में 8 इंच तक...

महाराष्ट्र में गोदावरी में बाढ़, राजस्थान के जोधपुर-बाड़मेर-पाली में 8 इंच तक बारिश…..

61
0
SHARE

महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ से हाल बेहाल हैं। महाराष्ट्र के नासिक में गोदावरी नदी उफान पर है। यहां एडमिनिस्ट्रेशन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। राजस्थान में भी कई नदी-नाले उफान पर हैं। राज्य के बारिश से प्रभावित इलाकों के कई स्कूलों में सोमवार की छुट्टी कर दी गई है। गुजरात में भी चार दिन से बारिश नहीं थमी है। बीते दो दिनों से राजस्थान में भी नदी नाले-उफान पर हैं। बारिश-बाढ़ के चलते कुछ जगहों पर सोमवार को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। गुजरात में भी चार दिन से बारिश थमी नहीं है।

महाराष्ट्र के नासिक में 24 घंटे में 284 मिलीमीटर बारिश
– नासिक में हो रही बारिश की वजह से गोदावरी नदी उफान पर है। एडमिनिस्ट्रेशन ने यहां हाई अलर्ट जारी किया है।
– रविवार को गोदाघाट की ओर जाने-वाले सभी रास्तों पर बैरिकेड लगाए गए।
– नासिक जिले में शनिवार से रविवार तक 284.2 मिमी बारिश हुई। यहां का गंगापुर डैम 80 फीसदी भर गया है।
– कोल्हापुर में भी भारी बारिश के चलते कासारी नदी में बाढ़ आ गई।
– महाराष्ट्र के आंबेवाडी गांव के नजदीक एक बीएमडब्ल्यू कार पानी में बह गई। कार सवार समय रहते उतर गए थे।
– औरंगाबाद में भी रिमझिम बारिश जारी है।
 
राजस्थान के चार जिलों में स्कूल की छुट्टी डिक्लेयर
– राजस्थान में रविवार को कई हिस्सों में तेज बारिश हुई।
– जोधपुर, बाड़मेर, और पाली में आठ इंच तक बारिश हुई। जालोर में भी बारिश नहीं थम रही।
– इन चारों जिलों में बारिश के चलते सोमवार को स्कूलों में छुट्टी डिक्लेयर कर दी गई है।
– उदयपुर के जयसमंद में 24 घंटे में 8 इंच बारिश दर्ज की गई।
गुजरात के बनासकांठा में 4 इंच बारिश
– गुजरात के बनासकांठा में रविवार को चार इंच तक बारिश दर्ज की गई। इसके चलते एहतियातन 1000 लोगों को निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।
– चोटीला सहित पूरे जिले में हालत खराब है। 19 स्टेट हाईवे समेत 121 मार्गों पर गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई है।
– सात हजार लोग शिफ्ट किए जा चुके हैं। सौराष्ट्र के मोरबी में रविवार को तीन रेलकर्मियों को रेस्क्यूकिया किया गया। ये लोग रेलवे स्टेशन के करीब पटरी पर फंसे हुए थे। इसी तरह मालिया स्थित आशा किरण हॉस्टल में फंसी 27 छात्राओं का भी रेस्क्यूकिया गया।
चंडीगढ़ में हलकी, हिमाचल में भारी बारिश
– चंडीगढ़ में रविवार को हलकी बारिश होने से गर्मी से लोगों ने कुछ राहत मिली है। वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक, पंजाब मेंं कुछ जगहों पर रविवार से अगले 24 घंटोें में और हरियाणा में अगले 72 घंटों में बारिश के आसार हैं।
– चंडीगढ़ में रविवार को सात मिलीमीटर बारिश हुई। उधर, हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश हुई है। अगले छह दिनों तक यहां भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मध्य प्रदेश के अनेक हिस्सों में बारिश
– मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बारिश जारी है। भोपाल में रविवार को भी रिमझिम बारिश हुई। इंदौर, उज्जैन और सागर संभागों के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हुई। वेदर डिपार्टमेंट ने रविवार से अगले 24 घंटों के दौरान नीमच, मंदसौर, गुना, श्योपुर, रतलाम, उज्जैन, आगर, राजगढ़, झाबुआ और आलीराजपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
दिल्ली-उप्र फिर झमाझम
– साउथ-वेस्ट मानसून के एक्टिव होने से दिल्ली और उत्तरप्रदेश में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है।
– उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, इलाहाबाद, रामनगर, सीतापुर, फैजाबाद, शिकोहाबाद, बहराइच और सिकंदरा समेत कई हिस्सों में जोरदार बारिश से टेम्परेचर में गिरावट आई है।
– पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार को जोरदार बारिश होने का अनुमान है। दिल्ली में शनिवार को भी हलकी बारिश हुई थी।
दीव में लहरों के साथ सेल्फी ले रहे थे, पानी में बहे
– केंद्र शासित प्रदेश दीव के नागवा बीच पर लहरों के साथ सेल्फी लेना चार युवकों को भारी पड़ गया। लहरों की चपेट में आकर चारों समुद्र में बह गए। हालांकि, उनके एक और साथी को बचा लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here