Home फैशन ऐसे बचें बारिश की इन प्रॉब्लम्स से कपड़ों पर कीचड़ से स्लिपरी...

ऐसे बचें बारिश की इन प्रॉब्लम्स से कपड़ों पर कीचड़ से स्लिपरी फुटवेयर्स ….

92
0
SHARE

मॉनसून बस बारिश की बूंदों में घूमने और चाय-पकौड़े खाने का मौसम नहीं है. फिल्मों में भले ही आपको बेहद खूबसूरत लगे, लेकिन जब असल में बारिश के बीच आपको ऑफिस या कॉलेज जाना पड़ता है, तब अहसास होता है कि बारिश से कितनी प्रॉब्लम्स होती हैं. रास्ते में आपके कपड़े, जूते, जींस पर लगने वाले दाग, बहुत-सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे फैशन हैक्स, जिनसे आप मॉनसून की दिक्कतों को कम कर सकते हैं.

जींस और लैगिंग्स के पीछे लगने वाले दाग – बारिश में चलते वक्त पानी के छींटे जींस या लैगिंग्स के पीछे की तरफ लगने लगते हैं. इसे साफ करने के लिए पूरी जींस धोने की बजाए हम एक आसान तरीका बताते हैं. जींस पर लगे दाग को उसी वक्त ना धोएं, वरना ये और भी गहरे हो जाते हैं. इन्हें पहले अच्छी तरह सुखने दें. जब ये सूख जाए तो ब्रश की मदद से मिट्टी हटा लें. फिर डिटेर्जेंट और पानी में एक ब्रश भिगाकर उससे दाग साफ करें. फिर उस हिस्से का सूखने दें. इससे दाग आसानी से निकल जाएगा और आपको पूरी जींस भी नहीं धोनी पड़ेगी.

फुटवेयर का स्लिप होना – बारिश के मौसम में फुटवेयर स्लिप होना आम बात है. इससे बचने के लिए अपनी चप्पल के सोल पर ग्लू लगा लें और इसे सुखने दें. इसके बाद चप्पल की ग्रिप बेहतर हो जाएगी और ये स्लिप नहीं करेंगे.

बारिश में हैंडबैग गिर जाना – कई बार भागदौड़ के दौरान अगर आपके हाथ से हैंडबैग गिर जाए तो इसे साफ करने के लिए ज़्यादा टेंशन ना लें. 1 छोटा चम्मच विनेगर में 4 छोटा चम्मप पानी डाल कर घोल लें. फिर इसे मिक्स करके टिश्यू से अपना बैग साफ कर लें.

फैब्रिक स्नीकर्स – फैब्रिक स्नीकर्स बारिश में गीले और जल्दी गंदे हो जाते है. जिसकी वजह से इन्हें मॉनसून में कैरी करना मुश्किल होता है. इसे गंदे होने से बचाने के लिए आप अपने फैब्रिक स्नीकर्स पर मोम घिस लें और इसे सुखा लें. इसके बाद बारिश में फैब्रिक स्नीकर्स पहनने पर ये गंदे नहीं होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here