Home प्रादेशिक मनाली के पास बादल फटा, नाले में तबदील हुई सड़कें, पांच गाड़ियां...

मनाली के पास बादल फटा, नाले में तबदील हुई सड़कें, पांच गाड़ियां बहीं

52
0
SHARE

चंडीगढ़। मनाली के बाम तट मार्ग गजां गांव में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश की वजह से कई सड़कें बह गई और कुछ नाले में तब्दील हो गई। तेज़ पानी के बहाव से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है। बादल फटने के बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

तेज पानी के बहाव से पांच गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। बादल फटने के बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी के बहाव के चलते कई डंगे तक बह गए हैं, जिससे मकानों पर खतरा बना हुआ है। यह घटना रात करीब 2 बजे हुई। वहीं इस बाढ़ से लोग सहमे हुए हैं और वह घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। उधर चंबा में भी बीते 24 घंटों में घाटी के हुडान भटौरी, कुमार, पूंटों, धरवास व फिंड पार नाले में बादल फटने की घटनाएं घटीं, जिनके चलते इन सभी नालों का जलस्तर बेहद बढ़ गया। धरवास नाले में आई बाढ़ की चपेट में आकर संपर्क मार्ग को नुक्सान पहुंचा, जिसे फिर से लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया।
-फिंड पार नाले में आई बाढ़ के कारण 2 मवेशी बह गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here