Home अन्तर्राष्ट्रीय भारतीय मूल के डॉक्टर पर 118 लड़कियों के साथ यौन शोषण का...

भारतीय मूल के डॉक्टर पर 118 लड़कियों के साथ यौन शोषण का आरोप, विक्टिम में एक 13 साल की बच्ची भी शामिल है

55
0
SHARE

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि शहर के रॉमफोर्ड इलाके के डॉक्टर मनीष शाह पर ये आरोप लगे। शाह ने इन अपराधों को जून 2004 से जुलाई 2013 के बीच अंजाम दिया, 54 पीडि़त उसके शिकार बने। इस मामले में शाह को 2013 में अरेस्ट किया गया था। इसके बाद वह कई बार जमानत पर बाहर आ चुका है। जनवरी 2014 में शाह को जनरल मेडिकल काउंसिल की ओर से चार महीनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद अगस्त 2014 में एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया। पुलिस ने शाह के खिलाफ कई लोगों के बयान दर्ज किए हैं। अब शाह को 31 अगस्त को लंदन के बार्किगसाइड मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईस्ट लंदन के रॉमफोर्ड में रहने वाला शाह मूल रूप से गुजरात का रहने वाला है और साउथ-ऑन-सी, एसेक्स में नॉर्थ एवेन्यू सर्जरी में हफ्ते में एक दिन सर्जरी करता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here