Home फैशन अपने फ्रेंड की शादी के लिए परफेक्ट आउटफिट्स…

अपने फ्रेंड की शादी के लिए परफेक्ट आउटफिट्स…

66
0
SHARE
फ्रेंड की शादी मतलब फुल एन्जॉयमेंट तो इस हिसाब से आपके आउटफिट्स से लेकर फुटवेयर्स और मेकप सभी चीज़ें स्टाइलिश होने के साथ-साथ कम्फर्टेबल भी होनी चाहिए. इसके अलावा आपको दुल्हन के आउटफिट्स के बारे में भी थोड़ी-बहुत डिटेल पता हो जिससे आप उससे कुछ अलग पहनें.
साड़ी, लहंगा या स्कर्ट जो कुछ भी पहनने वाली हैं उसमें भी किन-किन बातों का ध्यान रखें ये जानना बहुत ही जरूरी है. जानेंगे इनके बारे में..
शादी के आउटफिट चुनते समय इन बातों का ध्यान
1. शादी में पहने जाने वाला आउटफिट बहुत ज्यादा हैवी न हो वरना लुक ब्राइड जैसा ही लगेगा.
2. अपने स्किन टोन के अनुसार अपनी ड्रेस चुनें.
3. दोस्त की शादी है तो घर में बहुत सारे काम और रीति-रिवाज़ होते हैं. ऐसे मौकों पर स्टाइलिश से ज्यादा आउटफिट्स का कम्फर्टेबल होना जरूरी है.
4. अगर थीम वेडिंग है तो ऐसा ट्रेंड चुनें जो आपको भीड़ से अलग दिखाएं.
5. एन्जॉयमेंट के साथ कम्फर्टेबल रहने के लिए लहंगे के साथ दुपट्टा कैरी करने की जरूरत नहीं. चोली को इस स्टाइल से डिज़ाइन कराएं जो लहंगे के साथ परफेक्टली मैच कर जाएं.
6. आउटफिट्स के स्लीव्स और नेक पर पैच वर्क करा उसे अलग लुक दे सकते हैं.
7. लहंगे और ब्लाउज़ को ट्रेंडी लुक देने के लिए पॉम-पॉम्स और लटकन्स का इस्तेमाल करें.
8. फ्लोर लेंथ लहंगे से अलग इस बार शादी में शॉर्ट और एस्मेट्रिकल हेमलाइन वाले लहंगे ट्राय करें.
9. किसी एक कलर का लहंगा कैरी करने के बजाय मल्टीकलर और ओम्ब्रे शेड्स आपके लुक को बनाएंगे स्टाइलिश और खास.
इन चीज़ों को करें अवॉयड
1. बहुत हैवी मेकप और जूलरी न कैरी करें.
2. अगर आपने हेयर कलर करा रखा है तो इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके हेयर और ड्रेस का कलर एक जैसा न हो.
3. बहुत ज्यादा एक्सेसरीज़ भी लुक को गॉडी बनाने का काम करते हैं.
4. बहुत ज्यादा फिटिंग वाले आउटफिट्स अनकम्फर्टेबल होते हैं जिससे शादी के लंबे फंक्शन में परेशानी हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here