Home धर्म/ज्योतिष रक्षाबंधन के दिन बहनें करें ये काम तो बढ़ती है भाई की...

रक्षाबंधन के दिन बहनें करें ये काम तो बढ़ती है भाई की उम्र…

37
0
SHARE

सावन के आखि‍री सोमवार को रक्षाबंधन है. इस दिन पूर्ण‍िमा भी है. सावन की पूर्ण‍िमा को भगवान शिव और चंद्रमा की पूजा की जाती है. इससे आयु का वरदान मिलता है. यही वजह है कि इस दिन बहनें इस दिन शिव और चंद्रमा की पूजा करती हैं और अपने भाई की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती हैं.

जानें कि भाई की दीर्घायु के लिए राशि के अनुसार बहनों को कौन-कौन से ऊपाय करने चाहिए…

1. मेष- बहनें भगवान गणेश जी को दूब तथा राखी अर्पित करें, ताकि आपके भाई का क्रोध और स्वभाव ठीक हो.

2. वृष- बहनें शिव जी को जल धारा और राखी अर्पित करें तथा अपने दोनों के रिश्ते के मजबूती की प्रार्थना करें.

3. मिथुन- बहनें सूर्य देव को जल चढ़ाएं, देवी को सिन्दूर और राखी अर्पित करें ताकि भाई की दुर्घटना से रक्षा हो सके.

4. कर्क- भगवान गणेश को बेल पत्र और राखी अर्पित करें, इससे आपके भाई के करियर के उतार-चढ़ाव दूर होंगे.

5. सिंह- शिव जी को चन्दन अर्पित करें इसके बाद राखी. इससे आपके भाई का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.

6. कन्या- हनुमान जी लाल फूल और रक्षासूत्र अर्पित करें , इससे आपके भाई को मनचाही सफलता मिलेगी.

7. तुला- भगवान कृष्ण को माखन मिसरी का भोग लगाएं, फिर रक्षाबंधन अर्पित करें, इससे आपके भाई का पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सुखी होगा.

8. वृश्चिक- पीपल के वृक्ष में जल डालें और वहीं दीपक जलाएं, डाल पर रक्षासूत्र बांधें. इससे आपके भाई की संतान सम्बन्धी समस्या दूर होगी.

9. धनु- शिव जी को इत्र और जल अर्पित करें, इसके बाद राखी अर्पित कर दें. इससे आपके भाई की दुर्घटनाओं से रक्षा होगी.

10. मकर- भगवान कृष्ण को हल्दी का तिलक लगाकर राखी अर्पित करें, इससे आपके भाई को आर्थिक कष्ट कभी नहीं होंगे.

11. कुम्भ- हनुमान जी को लाल फूल और रक्षासूत्र अर्पित करें, इससे आपके भाई का स्वास्थ्य और रोजगार उत्तम होगा.

12. मीन- शिव जी को दही और जल अर्पित करें, उनको राखी अर्पित करें. इससे आपके और आपके भाई के रिश्ते मजबूत होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here