Home प्रादेशिक सरदार सरोवर: विस्थापितों के दर्द को लेकर अनशन पर बैठीं मेधा पाटकर...

सरदार सरोवर: विस्थापितों के दर्द को लेकर अनशन पर बैठीं मेधा पाटकर की तबियत बिगड़ी 

47
0
SHARE
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में सरदार सरोवर बांध के डूब क्षेत्र के प्रभावितों के लिए उचित पुनर्वास की मांग पर अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठी नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर की 11वें दिन तबियत और बिगड़ गई।
वह बीते 11 दिनों से मेधा पाटकर सरदार सरोवर बांध क्षेत्र के 40 हजार से ज्यादा प्रभावितों के लिए उचित पुनर्वास की मांग को लेकर उपवास पर हैं। अन्य 11 लोग भी इस पहल में उनका साथ दे रहे हैं उनकी तबियत भी खराब है।
बता दें कि सरोवर बांध का गेट बीते जून 17 को बंद कर दिया गया था, जिसके चलते बांध का पानी आसपास के प्लेन एरिया की तरफ बढ़ चुका है।
मेधा पाटकर की मांग है कि प्रशासन ने प्रभावितों के पुनर्वास के लिए उचित इंतजाम नहीं किए हैं। उन्होंने कहा था कि ‘सरकार ने प्रभावितों के लिए टीनशेड बनाकर छोड़ दिए हैं और 40 हजार आबादी को उनमें शिफ्ट होने को कहा जा रहा है। जो उनमें शिफ्ट नहीं होना चाहते, उन्हें किराए के मकान लेने का कह दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here