Home अन्तर्राष्ट्रीय अमेरिका के मुहाजिर समूह ने किया पाक के स्वतंत्रता दिवस का बहिष्कार

अमेरिका के मुहाजिर समूह ने किया पाक के स्वतंत्रता दिवस का बहिष्कार

41
0
SHARE

वॉशिंगटन। अमेरिका में बसे मुहाजिर समूह व‌र्ल्ड मुहाजिर कांग्रेस (डब्ल्यूएमसी) ने सभी उर्दू भाषी मुहाजिरों तथा बलोच के लोगों से 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस आयोजनों का बहिष्कार करने की अपील की है। डब्ल्यूएमसी ने यह अपील पाकिस्तान में मूल निवासियों तथा धार्मिक अल्पसंख्यकों के कथित नरसंहार के विरोध स्वरूप की है।

वॉशिंगटन डीसी स्थित समूह ने कहा है कि मुहाजिरों, बलोचों तथा पाकिस्तान के अन्य मूल निवासियों और धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए 14 अगस्त काला दिन है। मुहाजिर वह उर्दू भाषी लोग हैं जो विभाजन के समय पाकिस्तान आ गए थे। डब्ल्यूएमसी ने आरोप लगाया है पाकिस्तान सेना और पैरामिलिट्री रेंजरों ने कराची तथा सिंध के अन्य शहरी केंद्रों में पिछले कुछ साल के दौरान बर्बर सैन्य अभियानों में 22 हजार से अधिक मुहाजिरों को मार डाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here