Home ऑटोमोबाइल जीएसटी क़ानून में इस बदलाव की वजह से महंगी हो जाएंगी गाड़ियां

जीएसटी क़ानून में इस बदलाव की वजह से महंगी हो जाएंगी गाड़ियां

53
0
SHARE

जीएसटी काउंसिल लग्जरी गाड़ियों और SUV सेस को 15% से बढ़ाकर 25% करने का फैसला कर सकता है. इस फैसले के लिए काउंसिल को जीएसटी कॉम्पेंसेशन लॉ में संशोधन की जरूरत पड़ेगी, जिसके बाद एसयूवी या लग्जरी कारें महंगी हो जाएंगी.

रिपोर्ट के मुताबिक अगर सेस 15% से 25% तक हो जाता है, तो जो अभी कारों का जीएसटी के तहत सबसे ऊंचा 28 % का स्लैब बढ़ जाएगा. यानी GST क़ानून में संशोधन के बाद 43% में 28% जुड़ जाएंगे तो ये 53% हो जाएगा. इसके अलावा खबर ये भी है कि जीएसटी काउंसिल पहले ही सेस सहित इस पर अधिकतम टैक्स 40% तय कर चुकी है.

4 मीटर की लंबाई वाली छोटी पेट्रोल और 1,200cc इंजन कैपेसिटी वाली गाड़ियों पर 1% सेस लगाया गया है, जबकि इसी लंबाई और 1,500cc कैपेसिटी की डीजल गाड़ियों पर 3% का सेस तय किया गया है. मिड साइज की बड़ी कारों या SUV पर सेस 15% है, जिसकी वजह से जीएसटी लागू होने के बाद कुछ मॉडल्स के दाम में कमी आई थी.

बता दें कि 1 जुलाई को जीएसटी लागू होने के बाद कई कार कंपनियों ने गाड़ियों की कीमत में कटौती की थी. हालांकि, कुछ कार कंपनियों को छोटी गाड़ियों के दाम में सेस की वजह से बढ़ोतरी करनी पड़ी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here