Home प्रादेशिक निरमंड में फटा बादल, 5 की मौत

निरमंड में फटा बादल, 5 की मौत

31
0
SHARE
रामपुर बुशहर: हिमाचल में भारी बारिश से पांच लोगों की मौत हो गई है। निरमंड की सरघा पंचायत के थाडेधार गांव में देर रात बादल फटने से दो मासूम भाइयों की मौत हो गई जबकि ऊना के भद्रकाली में रविवार तड़के बिजली गिरने से एक लड़की ने दम तोड़ दिया। मंडी से सटे तल्याहड़ में दोस्तों संग गडराल खड्ड में नहाने उतरा युवक डूब गया तो कांगड़ा जिले के छोटी बही गांव में 12वीं के छात्र की बनेर खड्ड में बहने से मौत हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here