Home राष्ट्रीय श्रीनगर और पीओके के बीच ‘कारवां-ए-अमन’ बस सेवा फिर से शुरू

श्रीनगर और पीओके के बीच ‘कारवां-ए-अमन’ बस सेवा फिर से शुरू

60
0
SHARE

नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर श्रीनगर-मुजफ्फराबाद मार्ग पर कारवां-ए-अमन साप्ताहिक बस सेवा एक सप्ताह तक स्थगित थी, जिसे आज एक बार फिर से बहाल किया गया है.
इस मार्ग पर व्यापार सम्बन्धी कामकाज कल से शुरू किया जाएगा. एक अधिकारी ने यह बताया कि ‘पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पीओके के अधिकारियों के साथ पिछले सप्ताह समझौता होने के बाद श्रीनगर-मुजफ्फराबाद मार्ग पर बस सेवा आज फिर से शुरू की गई है.’
उन्होंने बताया कि आज सुबह 116 यात्री पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद के लिए रवाना हुए ‘इनमें पीओके के 110 निवासी शामिल हैं, जोकि यहां अपने रिश्तेदारों से मिलने आए थे. इनके अलावा जम्मू कश्मीर से छह लोग अपने रिश्तेदारों से मिलने सीमा पार गए हैं.’
ज्ञात हो इस मार्ग पर 21 जुलाई को पीओके से आने वाले एक ट्रक में 66.5 किलोग्राम हेरोइन और ब्राउन शुगर बरामद होने के बाद व्यापार स्थगित कर दिया गया था. व्यवधान को दूर करने के लिए पिछले सप्ताह कमान चौकी पर दोनों तरफ के अधिकारियों ने बैठक की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here