इस्लामाबाद। मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद के संगठन ने राजनीति में कदम रख दिया है। पाकिस्तान में हाफिज सईद के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा ने राजनीतिक दल मिल्ली मुस्लिम लीग पार्टी का गठन किया है। उन्होंने इसका अध्यक्ष सैफुल्लाह खालिद को बनाया है। सैफुल्लाह ने सोमवरा को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्टी का नाम, लोगो और झंडा सार्वजनिक किया है।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सैफुल्लाह ने कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान को असली इस्लामिक व कल्याणकारी राज्य बनाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ काम करने के लिए भी तैयार है।