इंडिया बहुत सारे क्राफ्ट और खूबसूरत डिज़ाइन्स से भरा है. यहां हर स्टेट की अपनी एक अलग स्पेशलिटी है. आप भी अपने वॉर्डरोब में अलग-अलग स्टेट्स के रंग भर सकती है. हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही क्राफ्ट्स, डिज़ाइन्स और प्रिंट्स के बारे में, जो रैंप से लेकर आम लोगों तक, सबके बीच बेहद पॉप्युलर है.
बांधनी – बांधनी टाई और डाई टेक्नीक है. ये राजस्थान का फेमस ट्रेंड है. साड़ी, दुपट्टे और कुर्ते में बांधनी प्रिंट बेहद खूबसूरतलगता है. प्लेन सूट के साथ बांधनी दुपट्टा परफेक्ट लगता है



चिकनकारी – लखनऊ के सिर्फ टूंडे कबाब ही नहीं चिकनकारी वर्क भी बेहद फेमस है. कुर्ते से लेकर चिकनकारी साड़ी तक, आप कुछ भी कैरी कर सकती हैं. पहले ये एम्ब्रॉएडरी सफेद धागे से की जाती थी. लेकिन अब लाइट ब्लू, पिंक जैसे कलर्स में भी अवेलेबल हैं.
