Home पर्यटन शब्द जिनके लिए कम पड़ जाएं, ऐसी हैं नॉर्थ-ईस्ट की ये जगहें…

शब्द जिनके लिए कम पड़ जाएं, ऐसी हैं नॉर्थ-ईस्ट की ये जगहें…

82
0
SHARE

अगर खूबसूरत पहाड़ और हरियाली आपको बहुत पसंद है तो आपको नॉर्थ ईस्ट की वादियां की सादगी जरूर अपनी ओर खींच लेगी. यहां के हर कोने में प्रकृति ने अपनी कलाकारी को बहुत ही आकर्षक ढंग से पेश किया हुआ है. सि‍क्क‍िम से लेकर मिजोरम तक हर जगह का अपना अलग आकर्षण है…

1. जीरो वैली, अरुणाचल प्रदेशअरुणाचल प्रदेश के जीरो वैली को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स में शुमार किया गया है. इस राज्य में यूं तो पर्यटकों के लिए कई शानदार स्थान हैं, लेकिन जीरो वैली काफी प्रसिद्ध है. इस स्थान पर जाने के लिए इनर लाइन परमिट लेने की जरूरत होती है. इसका मतलब यह हुआ कि यहां बिना सरकार की अनुमति के कोई जा नहीं सकता.

2. यूकसोम, सिक्किम सिक्किम में आप रोमांच की तलाश में आ रहे हैं तो यह पश्चिम सिक्किम सबसे उपयुक्त है. हिमालय के लिए सभी ट्रैक इसी जिले से निकलते हैं. 17 सौ मीटर की ऊंचाई पर स्थित यूकसोम सिक्किम के राजघराने की पहली राजधानी थी और यहीं प्रथम चौग्याल (राजा) का राज तिलक हुआ था. पश्चिम सिक्किम पुराने और पवित्र बौद्ध गुम्बाओं के लिए भी मशहूर है.

3. उनाकोटि, त्रिपुराउनाकोटि बांग्लादेश की सीमा से महज कुछ ही दूरी पर स्थित है और यहां पहुंचने के लिए कोलकाता से त्रिपुरा की राजधानी अगरतला जाना होता है. यहां कई भगवानों की मूर्तियां आपको दिखेंगी जिनको शिल्पकला का अद्भुत नमूना माना जाता है.

4. तवांग, अरुणाचल प्रदेशतवांग मठ का निर्माण मेराक लामा लोड्रे ग्यात्सो ने 1680-81 ई. में कराया था. तवांग मठ एक पहाड़ी पर बना हुआ है. समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 10,000 फीट है. यहां पर कई छोटी नदियां भी बहती हैं. यहां से पूरी त्वांग-चू घाटी के खूबसूरत दृश्य देखे जा सकते हैं.

5. शि‍लांग, मेघालय मेघालय का शिलांग छु‍टि्टयां बिताने के लिए बहुत अच्छी जगह है. गाड़ी से जाने योग्‍य पर्वतीय स्‍थानों में से एक माना जाने वाला शिलांग ऐसा पर्यटन स्‍थल जहां ज्यादा पैदल नहीं चलना होता. शिलांग की उपयुक्‍त सुविधाएं, मनोरम दृश्‍य, खुशहाल लोग, बादल और लंबे पाइन के पेड़, पर्वत, घाटियां, और एक शानदार गोल्‍फ कोर्स, इसे एक अच्‍छा पर्यटन स्थल बनाते हैं.

6. रवांगला, सिक्किम सिक्किम का छोटा सा टाउन रवांगला आपको शहर की भागदौड़ से जरूर राहत देगा. आपको यहां से कंचनजंघा की चोटी देखने का मौका भी मिल जाएगा.

7. फांगपुई, मिजोरमफांगपुई आइजल से करीब सवा दो सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित फांगपुई जाना रोमांचक लगता है. यह म्यांमार की सीमा से सटा है. इसकी चोटी राज्य की सबसे ऊंची चोटी है जो आर्किड और कांटेदार पौधे के लिए विख्यात है. इसे नीले पहाड़ों के नाम से भी जाना जाता है.

8. फुटसेरो, नागालैंड यह नागालैंड में सबसे ऊंचाई पर स्थित है और यही इसकी सबसे बड़ी खास‍ियत है. यहां आपको बहुत ज्यादा लोग तो नहीं मिलेंगे लेकिन शांति और नजारे आपका मन मोह लेंगे.

9. पेलिंग पेलिंग तेजी से लोकप्रिय पर्यटन स्थल बनता जा रहा है. 6,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित इसी जगह से दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी माउंट कंचनजंघा को सबसे करीब से देखा जा सकता है. यह स्थान तो खूबसूरत है ही, पेलिंग के अन्य आकर्षण हैं सांगा चोइलिंग मोनास्ट्री, पेमायंगत्से मोनास्ट्री और खेचियोपालरी लेक.

10. मोइरांग, मणिपुर मोइरांग मेघालय के बिश्नुपुर में स्थि‍त है. यह शहर ताजे पानी के झील, लोकत्क झील और किबल लांजाओ नेशनल पार्क के लिए प्रसिद्ध है. यहां आपको अभी भी द्वितीय विश्व युद्ध के अवशेष देखने को मिल जाएंगे.

11. माजुली, असम असम के जोरहाट जिले में दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है माजुली सदियों से सांस्कृतिक केंद्र रहा है लेकिन अब यह अपना वजूद खोता जा रहा है. अगर आप ऐसी जगहों को देखने के शौकीन हैं तो मानसून में इसकी खूबसूरती को देखने जा सकते हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here