Home प्रादेशिक नवजात के अपहरण व शव की गुत्थी में पुलिस भी उलझी…..

नवजात के अपहरण व शव की गुत्थी में पुलिस भी उलझी…..

50
0
SHARE

ऊना की रक्कड़ कॉलोनी से हुए बच्चे के अपहरण मामले में एक नया मोड सामने आया है। बुधवार को जिस मासूम बच्चे का अपहरण हुआ था उसका शव 20 घंटे बाद घर से करीब 70 मीटर की दूरी पर खड्ड में मिला है। बच्चे का शव आज सुबह करीब 8 बजे गांव के एक व्यक्ति ने देखा और इसकी जानकारी तुरंत बच्चे के घरवालों को दी। शव मिलने की सूचना मिलते ही एएसपी मदन लाल कौशल व डीएसपी हैडक्वार्टकर कुलविंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा अस्पताल भेज दिया है। पुलिस द्वारा कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। पुलिस के शक के घेरे में कुछ परिवार के अपने भी हैं।

आरोपियों ने ऐसे दिया था वारदात को अंजाम….
नकाबपोशों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया था, जब मां अपने 2 महीने के बच्चे के साथ घर पर अकेली थी। घर के बाकी लोग किसी कार्यक्रम में गए हुए थे। इसी बीच नकाबपोश आए और बच्चे को मां से छीन कर ले गए। मां के चिल्लाने पर पड़ोसी वहां आए। तब तक नकाबपोश फरार हो चुके थे। उन्होंने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने नकाबपोशों की तलाश के लिए तुरंत अभियान छेड़ दिया। घटना के बाद से ही पुलिस सरगर्मी से बच्चे व आरोपियों की तलाश कर रही थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here