Home ऑटोमोबाइल TVS ने भारत में लॉन्च किया Jupiter क्लासिक एडिशन….

TVS ने भारत में लॉन्च किया Jupiter क्लासिक एडिशन….

56
0
SHARE

भारत की प्रमुख टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर कंपनी TVS ने देश में अपने नए TVS Jupiter क्लासिक एडिशन को लॉन्च कर दिया है. क्लासिक एडिशन में नए फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने इसकी कीमत 55,266 रुपये (एक्‍स शोरूम, दि‍ल्‍ली) रखी है. इसे देश के सभी डीलरशिप पर जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

नए वैरिएंट में नए कलर ऑप्शन के साथ राउंड शेप फुल क्रोम मिरर जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं. कंपनी ने जानकारी दी कि नेक्स्ट जेनरेशन 110cc इंजन दिया गया है जो 7.9 bhp का पिक पॉवर और 8 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. ट्रांसमिशन के लिए इसमें CVT गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें ECO मोड और पॉवर मोड के साथ TVS के पैटेंट वाला Econometer दिया गया है, जिससे इंजन ECO मोड में कीफायती तौर पर ईंधन की खपत करता है.

नए TVS Jupiter क्लासिक एडिशन में USB चार्जर और कंफर्टेबल डुअल टोन सीट दिया गया है. 110cc वाला ये स्कूटर सिंक ब्रेकिंग सिस्टम (SBS) से लैस है और ये 10 कलर ऑप्शन- टाइटैनियम ग्रे, मर्करी व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, वोल्कैनो रेड , स्पार्कलिंग सिल्वर, रॉयल वाइन, मैट ब्लू, स्टैलियन ब्राउन, जेड ग्रीन और मिस्टिक गोल्ड में उपलब्ध रहेगा. कंपनी ने भारत में इसके लॉन्च के बाद से अब तक 1.5 मिलियन यूनिट्स बेचे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here