Home अन्तर्राष्ट्रीय पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियारों का जखीरा, सैटेलाइट इमेज से हुआ खुलासा….

पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियारों का जखीरा, सैटेलाइट इमेज से हुआ खुलासा….

33
0
SHARE

पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियारों का जखीरा बलुचिस्तान के सुदूर पहाड़ी इलाकों में जमीन के नीचे छिपाकर रखा है. एक अमेरिकी थिंक टैंक ने सैटेलाइट से प्राप्त तस्वीरों और जांच के आधार पर यह दावा किया है.

अमेरिका की एक गैर लाभकारी और गैर सरकारी संस्थान ‘इंस्टीट्यूट फॅार साइंस एंड इंटरनेशनल सेक्युरिटी’ ने बताया कि उपग्रह के चित्रों की जांच करने के बाद पूरी तरह सुरक्षित अंडरग्राउंड परिसरों वाले इस स्थान का पता चला है.

उसने एक रिपोर्ट में कहा कि दक्षिण पश्चिम प्रांत में यह अंडरग्राउंड परिसर बैलेस्टिक मिसाइल और परमाणु आयुध भंडारण स्थल के रूप में काम कर सकता है. वैसे इस परिसर का उद्देश्य अब तक सार्वजनिक रुप से उपलब्ध नहीं है.

डेविड अल्ब्राइट, सारा बुरखार्ड, एलिसन लैक और फ्रैंक पैबिन की तैयार इस रिपोर्ट के अनुसार, यह परिसर रणनीतिक चीजों के लिए भंडारण स्थल के रुप में काम आ सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here