इन दिनों फेस्टिव सीज़न की धूम है. एक के बाद काफी सारे त्योहार आने वाले है. इस मौके पर आप भी स्टाइलिश जूलरी कैरी करें. हैवी जूलरी शादी जैसे फंक्शंस के लिए रखे और इस मौके पर स्टेटमेंट ईयररिंग्स या नेकलेस कैरी करें. हम आपको दिखाते हैं कुछ ऐसी खूबसूरत ड्रॉप ईयररिंग्स जो आपके लुक को और भी खास बना देगी. साथ ही ये ईयररिंग्स बिल्कुल आपके बजट में भी हैं.
ये मल्टीकलर्ड बीडेड ड्रॉप ईयररिंग्स आपको स्टाइलिश लुक देगी. इस पर एक साल की वॉरंटी भी है.
हैवी लुक के लिए ये मैटल ड्रॉप डिज़ाइन बेहद अच्छी लगेगी. इसकी सिल्वर-टोन फिनिशिंग है. आप इसे कुर्ते या सूट के साथ पहनें.
यूनीक पैटर्न वाली ये ऑक्सीडाइज़्ड ड्रॉप ईयररिंग्स आपको क्लासी लुक देगी. आप इसे किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं.
ये एज़्टेक ड्रॉप ईयररिंग्स आपको हैवी लुक देगी. आप सूट, गाउन या कुर्ते के साथ ये ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं.
ये खूबसूरत स्टेटमेंट ड्रॉप ईयररिंग्स आपको एलीगेंट लुक देगी. इसे साड़ी, कुर्ते या सूट के साथ पहनें.