Home राष्ट्रीय भारतीय वायुसेना का UAV दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं

भारतीय वायुसेना का UAV दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं

43
0
SHARE

भारतीय वायु सेना का एक मानव रहित विमान (UAV) शुक्रवार को रेडार से संपर्क टूट जाने के कुछ देर बाद ही तड़के जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कठुआ जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह कठुआ जिले के चडवाल इलाके में लडोल गांव के नजदीक जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

हादसे के बाद कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहम्मद सुलेमान चौधरी ने कहा कि, “हमें भारतीय वायुसेना के अधिकारियों से सूचना मिली कि कठुआ इलाके में उसके UAV का रेडार से संपर्क टूट गया है. हमनें तत्काल उसकी तलाश के लिये जाचं शुरू की है.”

उन्होंने कहा कि तलाश अभियान के दौरान UAV जिले के राजबाग तहसील में चडवाल इलाका के लडोल गांव के पास बरामद किया गया. सूत्रों के मुताबिक दुर्घटनास्थल पर किसी प्रकार से जन-जीवन को कोई हानि नहीं हुई हालांकि आवासीय इलाका दुर्घटना स्थल से तक़रीबन एक किलोमीटर दूर था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here